प्रीतीश नंदी के निधन की खबर पर नीना गुप्ता का रिएक्शन हुआ वायरल, जानिए वजह…
फिल्ममेकर, राइटर प्रीतीश नंदी के निधन की खबर पर नीना गुप्ता का रिएक्शन काफी वायरल है। अनुपम खेर ने दुख जताते हुए एक पोस्ट किया था। इसके कमेंट सेक्शन में कुछ कमेंट्स किए जो काफी शॉकिंग थे। उन्होंने लिखा कि कोई रेस्ट इन पीस नहीं। नीना ने यह भी लिखा था कि वह खुलेआम उन्हें बास्टर्ड कहती हैं। नीना के कमेंट्स अब डिलीट हो चुके हैं। हालांकि वो कहानी वायरल हो रही है जिसकी वजह से नीना ने यह सब लिखा था।
पोस्ट पर भड़कीं नीना गुप्ता
अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उन्हें अपने प्यारे दोस्त प्रीतीश नंदी के निधन पर बहुत दुख है। अनुपम ने उनकी तारीफ करते हुए जिक्र किया था कि मुंबई में जब उनके शुरुआती दिन थे तो प्रीतीश नंदी ने काफी मदद की थी। अनुपम खेर ने गुजरा वक्त याद किया था जब वे दोनों हर वक्त साथ होते थे। नीना गु्प्ता का इस पर कमेंट दिखाई दिया, तो कोई रेस्ट इन पीस नहीं समझ में आया और मेरे पास इसका प्रूफ है। आपको पता है उन्होंने क्या किया था और मैं खुलेआम उन्हें बास्टर्ड बोलती हूं। उन्होंने मेरे बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर पब्लिश कर दिए थे। नीना गुप्ता पहले ट्विटर पर अपने एक दोस्त को लिख चुकी हैं कि प्रीतीश नंदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं न दें।
प्रीतीश नंदी ने चोरी करवा लिया था बर्थ सर्टिफिकेट
राजदीप सरदेसाई को दिए पुराने इंटरव्यू में नीना गुप्ता बता चुकी हैं कि प्रीतीश नंदी जब जर्नलिस्ट थे तो उन्होंने मसाबा के बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिए थे। वह बोली थीं, ‘उन्होंने रजिस्ट्रार के दफ्तर से मेरे बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिए थे। मैं उन्हें बास्टर्ड बोलती हूं। उन्होंने (प्रीतीश) किसी को भेजा। मैं अपनी बुआ के साथ रहती थी तो उन्होंने जाकर सब्मिट किए। वे लोग बोले, एक हफ्ते बाद आइएगा, हम आपको बर्थ सर्टिफिकेट देंगे। जब बुआ एक हफ्ते बाद पहुंची तो वे लोग बोले, वो तो आपके कोई रिश्तेदार ले गए। बाई चांस, मैं किसी को जानती थी जो सर्टिफिकेट ले जाने वाले शख्स को जानता था। उससे पता चला कि प्रीतीश ने किसी को भेजा था फिर एक आर्टिकल लिखा।’
नीना छिपाना चाहती थीं बात
मसाबा के पिता वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स थे। नीना गुप्ता मसाबा के जन्म को छिपाना चाहती थीं। हालांकि आर्टिकल छपने के बाद इस मामले पर काफी गॉसिप हुई थी। नीना इस बात को अब तक नहीं भूल पाई हैं।