पुष्पा 2 ने लूट लिया इंटरनेशनल मार्केट, 34 दिनों में जबरदस्त की कमाई

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ का आतंक इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी बढ़ता ही जा रहा है। बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी को सिनेमाघरों में आए हुए मंगलवार को 34 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन मजाल है कि ये फिल्म टस से मस हुई हो। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ‘पुष्पा 2’ ने कब्जा पहले ही कर लिया था, लेकिन अब मूवी इंटरनेशनल मार्केट में भी नंबर 1 बनने के लिए कमर कस चुकी है। 

अगर आपने पुष्पा 2 देखी है, तो आपको अल्लू अर्जुन का वह डायलॉग जरूर याद होगा ‘नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी है पुष्पाराज’। अपनी फिल्म के इस डायलॉग को अल्लू अर्जुन ने सच कर दिखाया है। रिलीज के 34वें दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड खाता कितना भरा, चलिए देखते हैं। 

दुनियाभर में 34 दिनों में पुष्पा 2 के खाते में आए इतने करोड़

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 को सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को सिंगापुर से लेकर स्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड, मलेशिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, यूके और अमेरिका जैसे अलग-अलग देशों में रिलीज किया गया। एक इंडियन फिल्म इस कदर बाहरी देशों में इतना गदर मचाएगी, इसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। 

हालांकि, अल्लू अर्जुन की मूवी ने ये कर दिखाया है। पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के पेज पर फिल्म के विश्वभर के कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इस फिल्म ने मंगलवार तक 1831 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कमाई की है। फिल्म के मंगलवार के सिंगल डे के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। 

गेम चेंजर भी नहीं हिला पाएगी पुष्पा 2 का तख्त? 

राम चरण और अल्लू अर्जुन दोनों ही पैन इंडिया स्टार हैं और उनकी दुनियाभर में भी अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है, ऐसे में ये सवाल फैंस के मन में जरूर उठा था कि क्या ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस का खेल बदल पाएगी? क्या राम चरण अल्लू अर्जुन को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से नीचे उतारकर उस पर 2025 में उस पर बैठेंगे। 

वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ रुपए 
ओवरसीज 269.5 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 1210.85 करोड़

हालांकि, अब ऐसा होना थोड़ा मुश्किल ही लग रहा है, क्योंकि गेम चेंजर की विश्वभर में एडवांस बुकिंग कमाई अब भी पुष्पा 2 से काफी कम है। 450 से 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही दुनियाभर में रिलीज से पहले ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी।

वहीं राम चरण की गेम चेंजर की अब तक 782K के आसपास हुई है, जोकि रुपए में 6 करोड़ 71 लाख के आसपास है। अभी गेम चेंजर की रिलीज को दो दिन बाकी है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker