ट्रक ने मारी कार को टक्कर,एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक आलमगीर जिला मैनपुरी निवासी प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका भाई अभिषेक(25), बुआ का लड़का दिलीप, बुआ की लड़की वंदना और उसके पति दिनेश के साथ कार से मथुरा वृंदावन घूमने के लिए गए। सोमवार की देर रात सभी लोग यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान रबूपुरा एरिया में यमुना गौर सिटी के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही से कार को टक्कर मार दी थी।

इस हादसे में उनके भाई अभिषेक की मौत हो गई थी। वहीं वंदना, दिनेश और दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों का नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker