ठंड और कोहरे से अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन, अगले तीन दिनों में हल्की बारिश और ओले गिरने के आसार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा सितम ढा रहा है। राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक लुढ़क गया है वहीं न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार कम से कम अगले 48 घंटो तक अधिसंख्य जिलों में ठंड और कोहरे से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है।

अगले तीन दिनो में कई जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात पैदा होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक कुछ जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। लखनऊ,उन्नाव,बाराबंकी,गोंडा और हमीरपुर समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाये हुये हैं और कोहरे के बीच रात के समय द्दश्यता स्तर 100 मीटर से भी कम रह गया है। ठंड के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

गलन भरी ठंड के चलते सड़कों पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। कोहरे के चलते लखनऊ,वाराणसी समेत कुछ जिलों में उड़ाने प्रभावित हुयी हैं वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेने भी अपने निर्धारित समय से आठ घंटे तक की देरी से चल रही हैं। चिकित्सकों ने लोगों से ठंड के मद्देनजर एहतियात बरतने की सलाह दी है। विशेषकर बुजुर्ग,बच्चों और हृदय रोगियों को सुबह शाम घर में रहने और बीमारी की दशा में दवाओं का सेवन चिकित्सीय सलाह से करने की सलाह दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker