नैनीताल में गरजा धामी सरकार का बुलडोजर,12 दुकानें हुई जमीनडोज, SDM की अगुवाई में हुई कार्रवाई

सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम काठगोदाम पहुंच गई। नोटिस के बावजूद जगह खाली न करने पर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने जनरल स्टोर, रेस्टोरेंट समेत 12 दुकानों को तोड़ा गया।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, कुछ जगह और कार्रवाई की जाएगी। चौराहे और तिराहे चौड़ीकरण के तहत नरीमन तिराहे से कालटैक्स तक काम होना है। ऊपरी हिस्से में सरकारी व निजी भवनों को तोड़ने के बाद सड़क को चौड़ा कर दिया गया। लेकिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन का हिस्सा बचा था।

सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर तक नपाई करने के बाद लोनिवि ने पूर्व में कारोबारियों को नोटिस भी दिया था। उसके बावजूद कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाया।

ऐसे में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा लोनिवि अधिकारी और पुलिस फोर्स संग बुलडोजर लेकर कार्रवाई को पहुंच गए। इसके बाद जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान, रेस्टोरेंट समेत 12 निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान किसी ने विरोध भी नहीं किया।

वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक होटलस्वामी को भी जल्द दीवार पीछे करने को कहा गया है। खुद न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सिंचाई विभाग ने चिह्नित किया 60 जगहों पर अतिक्रमण

सिंचाई विभाग ने चिन्हित किया 60 जगहों पर अतिक्रमण – नोटिस भेजने के साथ हटाए जाएंगे अतिक्रमणजासं, भीमताल: सिंचाई विभाग ने भीमताल बाइपास में विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।

विभाग ने बाइपास में 60 लोगों की ओर से किए गये अतिक्रमण को चिह्नित किया है। विभाग अतिक्रमण करने वालों को तीन नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश देगा। नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो विभाग जेसीबी से अतिक्रमण को हटाएगा। विभाग ने बिलासपुर नहर पर अतिक्रमण करने वालों को भी नोटिस भेजने की तैयारी की है।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बाइपास में अभी तक 60 लोगों को अतिक्रमण किए जाने पर चिन्हित किया है। एसडीओ ने कहा कि नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विभाग को ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker