HMPV वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर उत्तराखंड का ऊधम सिंह नगर, तैयार‍ियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग

वैश्विक रूप से फैल रहे श्वसन तंत्र रोग ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर अब ऊधम सिंह नगर में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर व ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही दवाइयों, डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती रहेगी।

दक्षिण भारत में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवाण कल्याण विभाग की प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा की ओर से जारी आदेश के बाद जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजेश आर्या ने जिले के सभी उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया है।

उत्तराखंंड राज्य में किसी भी रोगी में इसकी पुष्टि नहीं

उन्होंने बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) श्वसन तंत्र रोग वैश्विक रूप से प्रसारित हो रहा है। जो अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सामान्य सर्दी-जुकाम एवं फ्लू जैसे लक्षणों के साथ सर्दी के मौसम में परिलक्षित होता है। उत्तराखंंड राज्य में किसी भी रोगी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। शीत ऋतु में सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1एन1, एच3एन2) एवं इंफ्लुएंजा लाइकइल्लनेस (आइएलआइ) व सर्विस एक्युट रिस्पायरेटरी इल्लनेस (सारी) के प्रसारण की संभावना भी बढ़ जाती है।

सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षणों के साथ ही आता है एचएमपीवी

एचएमपीवी भी सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षणों के साथ ही आता है। तीन से पांच दिनों में स्वतः ही ठीक हो जाता है। एहतियातन, सभी चिकित्सालयों में इन्फ्लूएंजा / निमोनिया रोगियो के इलाज के लिए पर्याप्त आइसोलेशन बेड, वार्ड, ऑक्सीजन बेड, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों, पर्याप्त डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देशा मिले हैं।

जिला स्तर पर होगी डॉक्टरों की बैठक

समुदाय स्तर पर ऐसे रोगियों की सघन निगरानी की होगी। आइडीएसपी के अन्तर्गत इंटीग्रेटेड हैल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर विवरण भी अंकित किया जाएगा। ऐसे रोगी मिलने पर जांच, उस पर नियंत्रण एवं रोकथाम की व्यवस्था होगी। रैपिड रेस्पान्स टीम की तरफ से इन्फ्लूएंजा या निमोनिया रोग से होने वाली किसी भी असामान्य स्थिति पर भी नजर रहेगी। इन रोगों से बचाव को जनमानस में जागरुकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि एचएमपीवी वायरस को फैलने नहीं दिया जाएगा। विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला स्तर पर डाक्टरों की बैठक भी होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker