तिब्बत में भूकंप से मची भारी तबाही, 53 लोगों की गई जान
चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिजांग शहर में मंगलवार सुबह आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इसकी चपेट में आने से 53 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रात 6.8 मापी गई। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय की ओर से बताया गया, ‘स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा गया। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।’ शिन्हुआ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र की ओर से बताया गया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें ढह गईं। चीन के राज्य प्रसारक सीसीटीवी की ओर से कुछ वीडियो जारी किए गए हैं, जिनमें जमींदोज घरों को देखा जा सकता है। कई मकानों की दीवारें टूट गई हैं। फुटेज में भूकंप के बाद खंडहरों में बिखरे मलबे के पास बचावकर्मी नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों को ठंड से बचने के लिए मोटे कंबल दिए गए हैं। ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग गलियारों से होकर भागते देखे जा सकते हैं। घरों के भीतर रखीं अलमारियां तेजी से हिल रही हैं। सामान फर्श पर नीचे गिर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में सड़क किनारे भोजनालय के सामने मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है।
बचाव कार्य जारी, आपदा राहत सामग्री भेजी
भूकंप के बाद चीन भूकंप प्रशासन ने स्तर-II की आपातकालीन सेवा प्रतिक्रिया शुरू की है। आपदा राहत प्रयासों में सहायता के लिए एक कार्य दल को मौके पर भेजा है। शिजांग स्वायत्त क्षेत्र ने भी भूकंप के लिए स्तर-II की इमरजेंसी रिस्पांस जारी की। सूती टेंट, सूती कोट, रजाई और फोल्डिंग बेड सहित लगभग 22,000 आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। साथ ही ऊंचाई और ठंडे क्षेत्रों के लिए विशेष राहत सामग्री केंद्रीय अधिकारियों की ओर से भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजी जा रही है। इसके अलावा, 1500 से अधिक स्थानीय अग्निशमन और बचावकर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो टाउनशिप में स्थित था, जिसकी आबादी 20 किलोमीटर के दायरे में लगभग 6,900 लोगों की है। इस क्षेत्र में 27 गांव हैं। आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि डिंगरी काउंटी की आबादी 61,000 से अधिक है।