PM मोदी ने दी खास सौगात, जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन, तेलंगाना में नया टर्मिनल स्टेशन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सोमवार को कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नए जम्मू रेलवे डिवीजन, तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही, ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में अब मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है। आज यहां तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के लिए न्यू एज कनेक्टिविटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। यह दर्शाता है कि अब पूरा देश कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र विकसित भारत के सपने में विश्वास के रंग भर रहा है।’

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जम्मू रेलवे मंडल का लाभ जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कई शहरों के साथ लेह लद्दाख को होगा। जम्मू-कश्मीर को देश के हिस्सों को अच्छे से जोड़ देगी। विश्व का सबसे ऊंचा आर्च पुल चिनाब पुल और पहला केबल पुल अंजी खड्ड पुल भारत की इंजीनियरिंग के बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ओडिशा में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन है। अनेक परियोजनाओं पर काम चल रहा है। 70 हजार करोड़ रुपए के परियोजनाओं पर काम चल रहा है। रायगढ़ा में रेलवे मंडल से जनजातीय क्षेत्रों में रेल नेटवर्क का विस्तार तेज होगा और पर्यटन व रोजगार बढ़ने से क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

413 करोड़ की लागत से बना चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन

तेलंगाना में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को प्रवेश के नए प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। इसकी लागत लगभग 413 करोड़ रुपये है। अच्छी यात्री सुविधाओं वाले इस पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल से सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़भाड़ कम होगी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी। बयान में कहा गया कि यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा। साथ ही, क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतिनिधित्व करेगा। नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव, उनके विचार हमें समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं सभी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker