नेपाल में बुद्धा एयर के प्लेन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई मैनुअल लैंडिंग

नेपाल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान में उड़ान के दौरान आग लग गई। ये आग विमान के बाएं इंजन में लगी, इसके बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में क्रू मेंबर समेत 76 लोग सवार थे। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नेपाल सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञपाती में इसकी जानकारी दी गई है। बताया गया कि बुद्धा एयर के एक प्लेन के बाएं इंजन में आग लगने की वजह से राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में पहुंच गया। जिसके बाद सिंगल इंजन पर फ्लाय करके यह काठमांडू लौट आया। 

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फिर सुबह 11:15 बजे इसकी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग की गई । प्लेन में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।

क्या होती है VOR लैंडिंग?

VOR लैंडिंग पायलटों के लिए एक ऐसा तरीका है, जिसके तहत वे VOR (वेरी हाई फ्रीकेंसी ओमनीडायरेक्शनल रेंज) नामक ग्राउंड-आधारित रेडियो स्टेशन से डायरेक्शन का इस्तेमाल कर प्‍लेन को नेविगेट करते हैं और उसकी ही मदद से विमान की लैंडिंग कराई जाती है।

यह तकनीक पायलटों को रनवे के साथ-लाइन अप करने में मदद करती है। ऐसा खासकर तब होता है जब पायलट स्पष्ट रूप से सामने नहीं देख पाते हैं। यह हादसा क्‍यों हुआ। इंजन में खराबी की वजह क्‍या है इन सभी चीजों की जांच की जा रही है।

कहां से कहां तक जाती बुद्धा एयरलाइन की फ्लाइट?

2023 में यात्रियों की संख्या के मामले में बुद्ध एयर नेपाल का सबसे बड़ा घरेलू वाहक बन गया है। बुद्धा एयरलाइन पूरे नेपाल में डोमेस्टिक फ्लाइट संचालित करती है और काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्राइमेरी बेस से वाराणसी, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवाएं प्रदान करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker