लखीमपुर थप्पड़ कांड को लेकर शिकायत, 6 विधायकों ने की सीएम से की मुलाकात

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एसपी गणेश प्रसाद साहा और भाजपा विधायकों में थप्पड़ कांड के बाद से विवाद गहराया हुआ है। पिछले तीन महीनों से लखीमपुर खीरी एसपी को हटवाने के लिए भाजपा विधायक एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। यहां तक की तीन भाजपा विधायकों ने लखनऊ में डेरा जमा रखा है। वहीं जिले के पांच अन्य विधायकों ने भी उन्हें समर्थन दिया है। अब इसी मामले में आज यानी शनिवार को जिलाध्यक्ष सहित 6 विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की है।

बता दें कि शुक्रवार को ही सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी और कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, गोला विधायक अमन गिरी, मंजू त्यागी, निघायन विधायक शंशाक वर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की थी। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया था कि उनकी बात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को हटाने या उन पर किसी तरह का कोई एक्शन लेने पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।

सभी भाजपा विधायक एसपी गणेश से नाराज हैं।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा और भाजपा विधायकों में विवाद की शुरुआत 9 अक्टूबर 2024 से हुई थी। अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के लिए निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कोआपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया था। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की थी।

सदर विधायक योगेश वर्मा को इस बात का पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखकर एडवोकेट अवधेश सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और इससे पहले कि योगेश वर्मा कुछ समझ पाते अवधेश सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। आपको बता दें कि यह पूरी घटना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। घटना के बाद विधायक योगेश वर्मा ने इसका जिम्मेदार पुलिस को माना। उन्होंने एसपी गणेश प्रसाद साहा से कोतवाल अंबर सिंह को हटाने की मांग की थी लेकिन कोतवाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर लखीमपुर के विधायकों ने विरोध किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker