ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ नया साल मनाकर आराध्या लौटी मुंबई, एयरपोर्ट पर तीनों साथ में आए नजर

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल की लिस्ट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का नाम शामिल है। बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की अफवाहें खूब चल रही थीं। आराध्या के स्कूल में हुए फंक्शन में दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया। नए साल का जश्न मनाने के बाद कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई लौट आया। इस दौरान एयरपोर्ट से उनका वीडियो भी सामने आया है।

अभिषेक-ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गए थे। हालांकि, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि वे वेकेशन पर कहां गए थे। नए साल की यादगार शुरुआत के बाद मुंबई आते ही पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान ऐश्वर्या हमेशा की तरह स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कोअर्ड सेट कैरी किया था। वहीं, अभिषेक को ब्लैक हुड्डी और ग्रे लोवर में देखा गया। दोनों की लाडली बेटी आराध्या नीले रंग की स्वेटशर्ट और स्काई ब्लू जीन्स में नजर आईं। 

माता-पिता के लाड में इतराती नजर आईं आराध्या

इंस्टेंट बॉलीवुड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का वीडियो शेयर किया गया। इसमें देखने को मिल रहा है कि कपल अपनी बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। आराध्या का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखने को मिल रहा है कि बाहर निकलते ही आराध्या ने ऐश्वर्या का हाथ पकड़ा था, लेकिन अचानक वह खुशी से जम्प लगा देती हैं। बेटी की इस हरकत को देखकर ऐश्वर्या भी हैरान रह गईं। एक्ट्रेस अपनी बेटी को आंखें दिखाकर कार में बैठ गई।

फैंस को आराध्या की हरकत लगी क्यूट

अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली बेटी की हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को क्यूट लग रही है। इस वीडियो पर प्रशंसक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। आराध्या का क्यूट मोमेंट लोगों को पसंद आ रहा है। कुछ यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें क्यूट बता रहे हैं। वहीं, कुछ ने सवाल किया कि आराध्या को अचानक क्या हो गया। पैपराजी भी कपल की बेटी की हरकत को देखकर हंसने लगे थे।

तलाक की उड़ी थीं अफवाहें

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नाम लंबे समय से डिवोर्स की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ था। दोनों ने कभी पूरे मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी। कपल ने एक शादी पार्टी और बेटी के स्कूल फंक्शन में साथ आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लगातार हेटर्स को जवाब देने का काम किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker