शनिवार को ऐसे करें पीपल की पूजा, सभी रोग होंगे दूर और शनि देव का मिलेगा आशीर्वाद
सनातन धर्म में कई पेड़-पौधे पूजनीय हैं, जिनका संबंध किसी न किसी देवी-देवता से है। इनमें पीपल का पेड़ भी शामिल है। इसे वृक्षों का राजा कहा जाता है। मान्यता के अनुसार, इस पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु का वास माना जाता है। वहीं, शनि देव को प्रिय है। शनिवार के दिन विधिपूर्वक पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना और इससे जुड़े उपाय करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है। साथ ही शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा विधि और चमत्कारी उपाय के बारे में।
इस विधि से करें पीपल के पेड़ की पूजा
सुबह देव को अर्घ्य अर्पित करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई करें। इसके बाद दीपक जलाकर शनि देव के संग देवी-देवताओं की उपासना करें। इसके बाद पीपल के पेड़ पर जल में गाय का दूध, तिल और चंदन मिलाकर चढ़ाएं। इसके बाद पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं। फूल, प्रसाद समेत आदि चीजें अर्पित करें। अंत में जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें।
संकट से मिलेगा छुटकारा
शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना शुभ होता है। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ विधिपूर्वक करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में आ रहे संकट और दुख दूर होते हैं। साथ ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
सभी बीमारियां होंगी दूर
बीमारी से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय तकिए के नीचे पीपल का पत्ता रखें। इसके बाद सुबह होने पर इसे किसी बहते पानी में बहा दें। इस टोटके को करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
पितृ देव होंगे प्रसन्न
अगर आप पितृ दोष की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में शनिवार के दिन एक लोटे में जल और दूध लेकर उसमें 4 बताशे, 2 लौंग और थोड़े से काले तिल डालें। इसके बाद इसे पीपल की जड़ में अर्पित करें। इस उपाय को करने से पितृ दोष खत्म होता है और व्यक्ति को पितरों की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं।