एकादशी पर न खाएं ये चीजें, बन सकते हैं पाप के भागीदार

भगवान विष्णु को खुश करने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का दिन बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और विभन्न पूजा अनुष्ठान का पालन करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस व्रत को रखते हैं उनपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। साथ ही संतान से जुड़ी सभी मुश्किलें दूर होती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 10 जनवरी, 2025 को मनाई जा रही है। वहीं, जो भक्त इस दिन कठिन व्रत (Pausha Putrada Ekadashi Fasting Rules) का पालन कर रहे हैं, उन्हें कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए, तो आइए यहां जानते हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी पर क्या खा सकते हैं?

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पर जो साधक उपवास रख रहे हैं, वे दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च सेंधा नमक, राजगीर का आटा आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं। वहीं, व्रती इस बात का ध्यान दें कि नारायण की पूजा के बाद ही कुछ खाएं। साथ ही प्रसाद बनाते समय पवित्रता का विशेष ध्यान दें, जिससे व्रत सफलता के साथ पूरा हो सके।

पौष पुत्रदा एकादशी पर न खाएं ये चीजें

अगर आप पौष पुत्रदा एकादशी पर व्रत कर रहे हैं, तो अपने भोजन का पूरा ध्यान दें, क्योंकि यह व्रत को सफल और असफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है। बता दें, व्रती को एकादशी व्रत के दिन अन्न खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस तिथि पर तामसिक भोजन जैस- मांस-मदिरा प्याज, लहसुन, मसाले, तेल आदि से भी दूर रहना चाहिए।

इसके साथ ही इस व्रत (Significance Of Pausha Putrada Ekadashi) पर चावल और नमक का सेवन करने से भी बचना चाहिए। ऐसे में अगर आप इस व्रत का पालन कर रहे हैं, तो इन चीजों का सेवन भूलकर भी न करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker