छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तीन नक्सलियों का एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जंगल में घेरकर मारा
नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने बताया की टीम ने जानकारी मिलते ही जंगल का घेराव कर लिया था, जिसके बाद एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर कर दिए गए।
सात नक्सली किए गए थे ढेर
इससे पहले अमित शाह के दौरे से पहले नारायणपुर में दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर कर दिए गए थे। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिले थे।
वहीं, कुछ महीने पहले सुकमा में भी सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए थे।
दो पूर्व सरपंचों की नक्सलियों ने की हत्या
नगरिय व पंचायत चुनाव से पहले बस्तर भाजपा नेताओं व पूर्व जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी। बीजापुर के बिरियाभूमि में भाजपा नेता व पूर्व सरपंच सुकलु फरसा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। उसका शव सड़क पर मिला है।