11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, चेतावनी भरा नोट लिखकर शुरू की साधना
छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी जीभ काट ली। उसने ऐसा भगवान की पूजा अर्चना के लिए किया। कटी जीभ को उसने भगवान शिव के शिवलिंग पर चढ़ाया और फिर पूजा अर्चना करने लगी। परिजनों ने बताया कि उसके पास से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें चेतावनी लिखी हुई है कि अगर कोई… जानिए क्या है पूरा मामला।
घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के गांव देवरघटा की है। छात्रा का नाम आरुषि चौहान है। उसकी उम्र महज 16 साल बताई जा रही है। छात्रा जीभ काटने के बाद मंदिर परिसर में ही साधना करने को बैठ गई है। उसने एक नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि अगर मैं उठ जाऊंगी तो मर्डर हो जाएगा। इस चिट्ठी और पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि छात्रा 2 दिनों तक साधना में लीन रहेगी। फिलहाल परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने पुलिस को मंदिर के अंदर जाने से रोक रखा है।
छात्रा द्वारा छत्तीसगढ़ी में एक नोट लिखा गया है कि काकरो आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं। वहीं दूसरे पेज में मर्डर वाली बात लिखी है कि अगर मैं उठ रहा तो सब के मर्डर हो जाही। इसका मतलब ये है कि किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए। गाड़ी या किसी भी व्यक्ति की नहीं। साथ ही उसने लिखा था कि अगर उसे उठाया गया तो मर्डर हो जाएगा।
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और डाक्टरों की टीम पहुंची, लेकिन छात्रा ना तो छात्रा वहां से उठी और ना ही इलाज के लिए अस्पताल गई। इस बीच वहां पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी और ना ही लोगों ने मंदिर के अंदर जाने दिया।