MP में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का डबल अटैक, कई जिलों में यलो अलर्ट
इस हफ्ते देश में मौसम के जोरदार उठापटक वाले नजारे देखे जाएंगे। इस हफ्ते में उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी तो दूसरी ओर मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखी जाएगी। खासतौर पर मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप भी देखा जा सकता है। इस दौरान तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जाएगी। बीते 24 घंटे की बात करें तो जबलपुर जिले में घना तो अन्य जिलों हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया।
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा वक्त में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जो अगले दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय में बारिश कराएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। इसके दिल्ली, NCR, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जाएगी। पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि गंभीर शीत लहर का अनुमान नहीं है। मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की गई है।
खासतौर पर अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, जबलपुर, पन्ना, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों के विभिन्न हिस्सों में मध्यम कोहरा पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में कुछ जगहों पर शीतल दिन की स्थिति भी देखी जा सकती है। पिछले 24 घंटो के दौरान रायसेन, राजगढ़, नौगांव (छतरपुर) और टीकमगढ़ में शीतल दिन की स्थिति देखी गई।
अगले 24 घंटे के दौरान रायसेन, राजगढ़, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, विदिशा, सिहोर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, मैहर, सतना जिलों के विभिन्न हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर शीतल दिन की स्थिति रह सकती है। बीते 24 घंटो के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस अमरकंटक (अनूपपुर) में दर्ज किया गया।