जनवरी में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, सैमसंग, रियलमी और वनप्लस हैं तैयार

साल 2024 खत्म होने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं। टेक्नोलॉजी के नजरिये से यह साल बेहद खास रहा है। इस साल अलग-अलग सेगमेंट में तमाम स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। 2025 में भी कंपनियां अलग-अलग रेंज में फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस साल सैमसंग, वनप्लस और रियलमी के लाइनअप में तगड़े फोन शामिल हैं। यहां उन फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके 2025 के शुरुआत में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 सीरीज

साल का पहला महीना यानी जनवरी Galaxy S25 सीरीज को लेकर खास रहने वाला है। हर बार की तरह सैमसंग जनवरी में नई रेंज को लॉन्च करेगा। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को होगा। इसमें Galaxy S25, Samsung S25 Plus, Samsung S25 Slim और Samsung S25 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा, जो क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट चिपसेट है।

OnePlus 13 और OnePlus 13R

वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होंगे। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.8 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 50MP हैसलब्लैड ट्रिपल कैमरा सिस्टम होने की संभावना है। इसमें 6,000mAh की बैटरी हो सकती है। वहीं, वनप्लस 13आर में स्नैपड्रैगन 8 जेन3 प्रोसेसर हो सकता है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें पावर के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है।

रियलमी 14 प्रो सीरीज

रियलमी 14 प्रो सीरीज में रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन मॉडल शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन ट्रिपल फ्लैश सेटअप और पीछे की तरफ रंग बदलने वाले डिजाइन से लैस हैं। डिवाइस में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s Gen3 प्रोसेसर हो सकता है।

Redmi 14C 5G

Redmi 14C 5G 6 जनवरी 2025 को ग्लोबली दस्तक देने वाला है। फोन में 6.68 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen2 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में डुअल 5G सिम सपोर्ट हो सकता है। साथ ही इसमें 5,160mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

OPPO Reno13 5G सीरीज

OPPO Reno13 5G सीरीज भारत में जनवरी में लॉन्च होने वाली है। सीरीज में Reno13 5G और Reno13 Pro 5G शामिल होंगे। दोनों मॉडल में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट होने की उम्मीद है। इनमें संभवतः 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा।

POCO X7 सीरीज और POCO X7 Neo

पोको X7 सीरीज में POCO X7 और POCO X7 Pro लॉन्च होंगे। इन्हें 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में 50MP का मेन सेंसर और 90W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,550mAh की बैटरी हो सकती है। POCO X7 Neo में Dimensity 7025 Ultra चिपसेट हो सकता है। स्मार्टफोन में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। X7 Neo में 50MP का मेन कैमरा होने की बात कही गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker