आशा भोसले ‘तौबा तौबा’ पर विक्की कौशल का डांस स्टाइल किया कॉपी

विक्की कौशल की मूवी बैड न्यूज का एक गाना खूब चर्चा में रहा है। इसका नाम ‘तौबा तौबा’ है। मशहूर सिंगर करण औजला ने इस सॉन्ग को गाया और विक्की कौशल के डांस स्टेप्स ने इसे स्पेशल बना दिया। अभिनेता के फैंस अक्सर इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करते नजर आते हैं, लेकिन अब इस पॉपुलर सॉन्ग पर लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) का वीडियो सामने आया है।

संगीत प्रेमियों के बीच आशा भोसले का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। 91 साल की उम्र में भी गायिका दुनियाभर में अपनी मधुर आवाज से स्टेज पर रौनक लगाने का काम करती हैं। हाल ही में दुबई में एक कॉन्सर्ट में दिग्गज गायिका ने साबित कर दिया है कि उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड को साथ लेकर चलना भी बखूबी से आता है।

आशा भोसले ने गाया तौबा तौबा

दुबई में आशा भोसले ने लाइव इवेंट के दौरान विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की हिट फिल्म का गाना तौबा तौबा गाया। दर्शकों को मधुर आवाज के साथ उनके शानदार डांस स्टेप को देखने का मौका भी मिला। दरअसल, आशा भौसले ने तौबा तौबा के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करते हुए डांस (Asha Bhosle Tauba Tauba step) किया। इस दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव भी तारीफ के काबिल है। साथ ही, उन्होंने डांस भी बेहतरीन ढंग से किया। इंटरनेट पर कॉन्सर्ट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है। 

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कॉन्सर्ट से दिग्गज गायिका आशा भोसले का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आशा भोसले जी ने तौबा तौबा गाना गाया और दुबई के शो में इसका डांस स्टेप भी कॉपी किया, जिसे देखकर मुझे काफी अच्छा लगा। सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी लगातार उनके वीडियो पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

करण औजला ने किया वीडियो पर रिएक्ट

जब आशा भोसले किसी गाने को अपनी आवास दे देती हैं तो वह अपने आप में कुछ खास बन जाता है। करण औजला ने दिग्गज गायिका की वीडियो पर रिएक्ट किया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘आशा जी संगीत की देवी हैं, उन्होंने अभी-अभी तौबा तौबा गाना गाया। एक ऐसे बच्चे का सॉन्ग उन्होंने गाया, जो गांव में पला-बढ़ा है। इस गाने को फैंस समेत कलाकारों का प्यार मिला है, लेकिन यह पल मेरे लिए सबसे ज्यादा खास है, जिसे में हमेशा याद रखने वाला हूं। मैं सच में आपका काफी आभारी हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker