MP में 60 लोकायुक्त पुलिसकर्मियों का तबादला, 52 किलो सोना और 235kg चांदी मिलने के बाद आया आदेश

मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारी सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी छापेमारी के बीच लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। रविवार रात को 28 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। उससे पहले 34 लोकायुक्त पुलिसकर्मियों और चार पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का तबादला किया गया था। वहीं पिछले तीन दिनों में जारी अलग-अलग तबादला आदेश के मुताबिक अब तक कुल 60 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जा चुका है।

दुबई में है सौरभ शर्मा

विभाग ने यह तबादला तब किया है जब भोपाल में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापामारी में अब तक लगभग 14 करोड़ रुपये नकद, 40 करोड़ रुपये से अधिक का सोना, दो करोड़ रुपये की चांदी और रियल एस्टेट निवेश से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त को कई क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं। खबरों के मुताबिक सौरभ शर्मा इन दिनों दुबई में हैं।

कार में मिला 52 किलो सोना

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहला छापा लोकायुक्त ने मारा था। जांच में अधिकारियों को 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति मिली। इसमें 2.87 करोड़ रुपये नकद और 235 किलोग्राम चांदी शामिल है। पैसा गिनने वाली मशीन भी अधिकारियों को मिली है।। दूसरा दबिश आयकर विभाग ने दी। भोपाल के एक जंगल में आयकर विभाग को लावारिस कार मिली। इसमें 52 किलोग्राम सोने के बिस्किट और 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली।

ईडी ने भी जांच की शुरू

जांच में सामने आया है कि नकदी और सोने से लदी कार चेतन सिंह गौड़ के नाम पर रजिस्टर है। गौड़ को सौरभ शर्मा का करीबी बताया जा रहा है। लोकायुक्त की एफआईआर के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद पिछले शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी छापेमारी की गई।

छापे में ईडी को क्या मिला?

छापामारी में ईडी को लैपटॉप और कंप्यूटर से वित्तीय दस्तावेज, संपत्ति और इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिला है। बता दें कि सौरभ शर्मा को अपने सरकारी डॉक्टर पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर 2015 में परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी मिली थी। हालांकि उसने 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। इसके बाद वह रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ गया। अधिकारियों का आरोप है कि सौरभ शर्मा ने संपत्ति भ्रष्ट  तरीके से अर्जित की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker