इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच का आदेश हुए जारी, जानें पूरा मामला

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच का आदेश जारी हुआ है। इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ उन आरोपों की जांच का आदेश पुलिस को दिया है, जिनमें कहा गया था कि पीएम की पत्नी ने भ्रष्टाचार के केस की सुनवाई के दौरान राजनीतिक विपक्षियों और गवाहों का उत्पीड़न किया। इजरायल के न्यायिक मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि सारा नेतन्याहू के खिलाफ जांच की जाएगी। मंत्रालय की ओऱ से कहा गया कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें सारा नेतन्याहू पर विपक्षियों के उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसी मामले में अब उनके खिलाफ जांच होगी।
आरोप है कि करप्शन के मामले में गवाही देने वाले लोगों या फिर विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित कराने में सारा नेतन्याहू की भूमिका थी। इस संबंध में कुछ वॉट्सऐप मेसेज का हवाला दिया जा रहा है, जो उन्होंने कुछ लोगों को किए थे। इन मेसेजों में से एक में उन्होंने कहा था कि ट्रायल के मुख्य गवाह हादास क्लेन की घेरेबंदी की जाए और उनके खिलाफ प्रदर्शन हो। न्यायिक मंत्रालय ने फिलहाल सारा नेतन्याहू के खिलाफ जांच बिठाने की बात पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की है। वहीं गुरुवार को एक वीडियो आया था, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी का बचाव करते दिखते हैं। नेतन्याहू कहते हैं कि मेरी पत्नी तो कई तरह के चैरिटेबल कामों से जुड़ी रही है। उसने देश और समाज हित के ही काम किए हैं। ऐसे में उसे लेकर फर्जी दावे किए जा रहे हैं।
दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है। नेतन्याहू पर फ्रॉड करने और घूसखोरी का आरोप है। इसके अलावा उन पर विश्वास तोड़ने का भी आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मीडिया मुगल और अमीर लोगों की मदद की। वहीं बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनके खिलाफ कुछ वकील, पुलिसकर्मी और मीडिया के लोग साजिश रच रहे हैं। उनका कहना है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन मुझे साजिश का शिकार बनाया जा रहा है।