यूपी के शाहजहांपुर में पति ने पत्नी का सिर दीवार से लड़ाकर उतारा मौत के घाट

यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुवायां थाना क्षेत्र के मुड़िया वैश्य गांव में सोमवार की रात एक दंपति में झगड़ा हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी का सिर दीवार से लड़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर खून को साफ किया और उसे आधी रात में ही नहलाया। इसके बाद वह सो गया। अगली सुबह मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना पुरवां थाना क्षेत्र के मुड़िया वैश्य गांव का है। जानकारी के मुताबिक सोहन सिंह कंबाइन चलाता था। चार साल पहले कंबाइन चलाने के लिए जिला उन्नाव गया था। उन्नाव के पूर्वा थाने के मंगदपुरा गांव की रागिनी से उसकी बातचीत होने लगी थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसके बाद गांव में बने मंदिर में दोनों ने शादी कर ली और कमरा लेकर दोनों रहने लगे। रागिनी की गांव में किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत होने लगी। फिर रागिनी उसके साथ चली गई। तीन-चार महीने तक घर वापस नहीं आई। फिर रागिनी के आने के बाद तीन दिन पहले सोहन सिंह उसे अपने घर पुवायां ले आया। सोमवार रात दोनों में कहासुनी हो गई।

बताया जा रहा है कि सोहन सिंह ने पत्नी रागिनी को पीटा और उठाकर फर्श पर पटक दिया। दीवार में सिर मार दिया। इससे रागिनी की मौत हो गई। पता चलने पर पड़ोसियों ने मंगलवार सुबह यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

सुबह चार बजे जब मंदिर पर भजन बजने की बारी आई तो आरोपी ने पत्नी की मौत की जानकारी दी। भजन बजाने से मना कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह दरवाजे पर बैठ गया। पत्नी को मार दिया है, यह बात कहने के बाद भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा कर खेत से आरोपी को दबोचा, फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker