सीएम योगी 28 द‍िसंबर को फिर आ सकते हैं महाकुंभनगर, तैयार‍ियां तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को दौरे के बाद रात से ही महाकुंभ की तैयारियां और तेज हो गईं। मंगलवार से युद्ध स्तर पर सारे काम होने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए थे कि किसी भी हाल में 30 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री जल्द ही फिर आ सकते हैं। माना जा रहा है एक अखाड़ा की धर्मध्वजा की स्थापना में वह शामिल होने के लिए 28 दिसंबर को आ सकते हैं। अखाड़ा के पदाधिकारी इसके लिए उनसे मिल चुके हैं, उन्होंने आश्वासन भी दिया है।

मुख्यमंत्री सोमवार को समीक्षा बैठक और निरीक्षण के बाद लखनऊ लौटे तो उच्चाधिकारियों ने फिर बैठक की। देर रात तक हुई बैठक में नए सिरे से तैयारियों को और तेज करने की रणनीति बनाई गई। श्रमिकों को बढ़ाने से लेकर मशीनें भी बाहर से मंगाने को कहा गया। दिन की ही तरह रात में भी शिफ्ट बढ़ाने को कहा गया। खासतौर पर एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी व पीडीए के अफसरों को काम तेज करने को कहा।

सीएम योगी ने द‍िए थे ये न‍िर्देश

प्रयागराज-रायबरेली, प्रयागराज-अयोध्या, प्रयागराज-जौनपुर व प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग के कार्यों को युद्ध स्तर पर रात दिन कराने को कहा गया। मंगलवार को इसका असर भी दिखा। दरअसल, लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक रहेगा। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर प्रतापगढ़ बाईपास का काम भी तेज हो गया है।

मेला में भी कार्यों में तेजी आई है। पांटून पुलों के निर्माण में तेजी ला दी गई है। अभी तक 22 पुलों को बना देने का दावा किया गया है मगर मंगलवार तक नौ पांटून पुल ही क्रियाशील हो सके हैं, अन्य में थोड़ा-थोड़ा कार्य शेष है। वैसे मेला प्रशासन मानकर चल रहा है कि सभी 30 पांटून पुल 30 दिसंबर से पहले बन जाएंगे। बिजली, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में भी मंगलवार को तेजी देखी गई। बिजली के पोल व तार लगाने से लेकर अस्थायी बिजली उपकेंद्रों की स्थापना के कार्य तेजी पकड़ चुके हैं। स्नान घाटों के निर्माण से लेकर मेला क्षेत्र के मार्गों का काम देखने उच्चाधिकारी मंगलवार को खुद निकले थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker