जीत से पहले ही मेलबर्न में जश्न में डूबी ऑस्ट्रेलियाई टीम, MCG में मस्ती करते दिखे सितारे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू रहे टेस्ट मैच पर दुनिया की नजरें हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीरीज में आगे हो जाएगी। भारत के लिए ये मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए काफी अहम है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये पारंपरिक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच है जिसमें वह हार का मुंह देखना बिल्कुल नहीं चाहेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच की शुरुआत से पहले ही जश्न में डूब गई है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम आज क्रिसमस का जश्न मना रही है। 25 दिसंबर को टीम के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नजर आए। टीम ने प्रैक्टिस भी की, लेकिन कुछ फुर्सत के पल भी बिताए। अधिकतर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ दिखे।
खिलाड़ियों ने की मस्ती
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी पत्नी ग्रेटा और हाल ही में पैदा हुई बेटी के साथ एमसीजी में नजर आए। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन और एलेक्स कैरी ने भी अपने बच्चों के साथ एमसीजी पर समय बिताया। जोश इंग्लिस के इस मैच में खेलने की संभावना थी, लेकिन ट्रेविस हेड के पूरी तरह से फिट होने के बाद वह अब आराम करेंगे। उनका ये आराम करने वाला अंदाज क्रिसमस की मुस्कान में देखने को मिला। अपनी पत्नी और बेटे के साथ वह एमसीजी पर क्रिसमस मनाते हुए दिखे। स्टीव स्मिथ को अपने पिता पीटर के साथ एमसीजी की पिच का निरिक्षण करते हुए देखा गया।
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का एलान
इस बीच क्रिसमस की सुबह ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। पैट कमिंस ने बताया कि 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास एमसीजी में डेब्यू करेंगे। उन्हें नाथन मैकस्वानी की जगह टीम में चुना गया है। वहीं टीम में एक और बदलाव है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में चोटिल हुए जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है।