फोरलेन बनने से पहले भागलपुर में दो NH को जोड़ने वाली सड़क होगी दुरुस्त, पढ़ें पूरी खबर…
फोरलेन बनने से पहले नवगछिया तेतरी से जीरोमाइल तक की सड़क दुरुस्त होगी। नौ करोड़ से अधिक की लागत से सड़क के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है।उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भागलपुर के प्रमुख सड़क के उन्नयन के लिए बड़ी सौगात मिलने की घोषणा की है। एनएच-131बी (किमी 0.800 से 15.000 किमी) के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए 910.59 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।
पथ की कुल लंबाई 14.20 किलोमीटर
- इस पथ की कुल लंबाई 14.20 किलोमीटर है और इसमें 40 एमएम यानी दो इंच बिटुमिनस कंक्रीट का प्राविधान किया गया है। यह पथ दो राष्ट्रीय उच्च पथों एनएच-80 और एनएच-31 को जोड़ता है।
- इस पथ के नवीनीकरण कार्य से विक्रमशिला सेतु से होकर आवागमन अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगा। सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं।
- फिलहाल पैचवर्क कर सड़क को चलने लायक बनाया जा रहा है। ए नएच के अभियंता ने बताया कि सड़क की नवीनीकरण कार्य के लिए प्राक्कलन भेजा गया था।
- अधीक्षण अभियंता उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय से विधिवत जानकारी देने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फोरलेन सड़क बनाने का कार्य शुरू होने तक सड़क की मरम्मत करा ली जाएगी।
मकरसंक्रांति तक चकाचक होगी भागलपुर-हंसडीहा सड़क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को बौंसी में मंदार मेले में संभावित दौरा को देखते हुए भागलपुर-हंसडीहा सड़क की दुरुस्तीकरण की जाएगी। बुधवार से काम शुरू और मकर संक्रांति से पहले सड़क को चकाचक किया जाना है।
चयनित एजेंसी को एनएच अधिकारियों ने सभी गड्ढों को भरने के साथ उन्हें सीज भी करने का निर्देश दिए हैं। जिससे दोबारा गड्ढों से मैटेरियल नहीं उखड़े। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सड़क को गड्ढामुक्त किया जाना है।
बताया जा रहा है कि सीएम मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में भी आ सकते हैं।एनएच-133ई के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कटिहार की अमित कुमार गुप्ता नाम की फर्म को दी गई है।
एनएच के अभियंताओं ने बताया कि बुधवार से एजेंसी मेंटेनेंस कार्य करेगी। मेंटेनेंस का काम दो हिस्सों में कराया जाएगा। जिसपर 73 लाख की राशि खर्च होगी।
इस सड़क पर कई जगह सड़क पर गड्ढे हैं जिससे राहगीर चोटिल होते हैं। एनएच ने भागलपुर से हंसडीहा सड़क को खतरनाक माना था।
जर्जर हो रही थी सड़क
मुख्यालय को भेजे प्राकलन रिपोर्ट में सुरक्षित यातायात की दृष्टि से राहगीरों के लिए गंभीर बताया गया था। समय पर मेंटेनेंस नहीं होने से सड़क का हाल जर्जर होती जा रही थी। जल्द ही मरम्मत कराए जाने की मांग की गई थी।
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम से पहले भागलपुर बायपास थाने से जगदीशपुर तक (किमी 05 से किमी 16 तक) के लिए 22.56 लाख रुपए में गड्ढे भरे जाएंगे।
जगदीशपुर से ढाका मोड़ के बीच (किमी 16 से किमी 37 तक) 37.28 लाख से मरम्मत का काम होगा। पुरैनी, जगदीशपुर और कटियामा गांव के पास सड़क ज्यादा खराब है। एजेंसी और जीएसटी का चार्ज मिलाकर राशि 73 लाख होगी।