MP में कड़ाके की ठंड के बीच एक-दो दिन में बारिश की संभावना, जाने मौसम विभाग का अपडेट…
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच आने वाले एक-दो दिन में कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। इस दौरान सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर और सागर संभाग में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई एवं शेष सभी जगहों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, इस बीच राजधानी भोपाल में सुबह के समय हल्का कोहरा और बाकी दिन बादल छाए रहने का अनुमान है।
बीते दिन भिंड, मुरैना, ग्वालियर, इंदौर और छतरपुर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिसके चलते इन इलाकों में ठंड का अच्छा खासा असर देखा गया। जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड कम हुई, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर दर्ज किया गया।
मंगलवार सुबह प्रदेश में सबसे कम तापमान मंडला में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल) में 10 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 10.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 11 डिग्री और रायसेन में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान वाले पांच शहर कन्नौद (देवास) में 19 डिग्री, नर्मदापुरम में 18.8 डिग्री, तालुन (बड़वानी) में 18.2 डिग्री, इंदौर में 15.4 डिग्री, सिवनी में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान डबरा में 2.2 मिमी, दतिया में 2.0 मिमी, ग्वालियर में 0.6 मिमी, आरोन में 0.5 मिमी और पृथ्वीपुर में 0.5 मिमी बारिश हुई।
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने या बारिश होने की संभावना है।
आने वाले दिनों में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम केंद्र के अनुसार देश के उत्तरी हिस्से में बर्फबारी के चलते आने वाले दिनों में राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान अनेक हिस्सों में पांच से छह डिग्री तक पहुंच सकता है।
पिछले तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान में आई गिरावट से ठंड में मामूली राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन आने वाले दिनों में उसके फिर से पांच छह डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते ठंड बढ़ सकती है।
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान अनेक हिस्सों एक डिग्री से लेकर पांच डिग्री तक दर्ज किया जा रहा था। लेकिन इसमें हुई बढ़ोतरी के कारण यह बढ़कर सात से लेकर 13 डिग्री तक पहुंच गया है।
सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां
वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) पंजाब एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 203 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। दिनांक 26 दिसम्बर की रात्रि से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है।