चुनाव से पहले राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल ने कही यह बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को अपने पाले में खींचने के लिए एक के बाद एक एलान कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज मंगलवार को राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में नल से पानी पीकर 24 घंटे पानी सप्लाई की शुरुआत की। इससे कॉलोनी के पांच सौ घरों को फायदा होगा। 

पूरी दिल्ली में 24 घंटे होगी पानी की सप्लाई

उन्होंने वादा किया कि बहुत जल्द पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी। इस पानी की पूरी व्यवस्था करने को लेकर उन्होंने अपना प्लान भी बताया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जो कहता है वो करता है, मैं जुमले या झूठे वादे नहीं करता।” इस दौरान केजरीवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद रहे।

इससे पहले, आप संयोजक ऑटो वालों के लिए गारंटी, छात्रों के लिए स्कॉरशिप, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर घोषणा कर चुके हैं।

AAP ने दो योजनाओं का शुरू किया रजिस्ट्रेशन

इससे पहले, सोमवार (23 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी (आप) ने जनता से जुड़ी दो बड़ी योजनाओं के लिए पंजीकरण की शुरुआत कर दी। मुख्यमंत्री आतिशी के साथ पहले ईस्ट किदवई नगर पहुंचे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के पंजीकरण की शुरुआत की। 

इस दौरान कुछ महिलाएं वहां ऐसी पहुंची हुई थीं, उनके पास मतदाता पहचान पत्र था, लेकिन उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था, उनका पंजीकरण नहीं हो सका। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा वालों ने महिलाओं के वोट कटवा दिए हैं। केजरीवाल ने उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का भरोसा दिया है। इस दौरान केजरीवाल ने अपनी योजनाओं के बारे में महिलाओं व बुजुर्गों से बात की और मतदाता सूची में नाम जांच लेने का भी उनसे अनुरोध किया।

नई दिल्ली क्षेत्र में चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं केजरीवाल

बता दें कि किदवई नगर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां से केजरीवाल खुद चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि जंगपुरा सीट से सिसोदिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

दोनों योजनाओं की बात करें, तो महिला सम्मान योजना के लिए 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट में दिल्ली सरकार ने 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की घोषणा की थी, हालांकि केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का निश्शुल्क उपचार कराने के लिए संजीवनी योजना लाई गई है।

ढाई लाख महिलाओं ने किया आवेदन

आप का मानना है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का दिल्ली की करीब 40 लाख महिलाओं और संजीवनी योजना का लगभग 25 लाख बुजुर्ग लाभ उठा सकते हैं। इन योजनाओं के लिए पंजीकरण की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लाभार्थियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारे वालंटियर्स लोगों के घर आएंगे और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे।

केजरीवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों को पंजीकरण के लिए आवश्यक ओटीपी जनरेट करने में मदद की और फिर उनके केजरीवाल कवच के नाम से पंजीकरण कार्ड उन्हें सौंपे। शाम को केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि कुछ ही घंटों में दिल्ली में ढाई लाख महिलाओं ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करा लिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker