गोद लिए बेटों के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया गया समलैंगिक कपल, कोर्ट ने इतने साल की दी सजा

अमेरिका के जॉर्जिया में एक गे कपल को अदालत ने सजा सुनाई गई है। गे कपल को अपने बेटों के साथ यौन शोषण करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद,100 साल जेल की सजा सुनाई गई। द न्यूयॉर्क पोस्ट ने वाल्टन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के हवाले से बताया कि दो आरोपियों, विलियम डेल जूलोक और जाचरी जुलॉक को ये सजा सुनाई गई है।

विलियम 34 साल के हैं, जबकि जाचरी 36 साल के हैं। उन्होंने दो भाईयों को गोद लिया था, जो अब 12 और 10 साल के हो गए हैं। इन बच्चा का पालन पोषण गे कपल ने संपन्न अटलांटा उपनगर में किया है। मिली जानकारी के अनुसार, वाल्टन काउंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गूगल अकाउंट पर साल 2022 में बच्चों के दुष्कर्म से संबंधी कंटेंट अपलोड किया गया है।

जांच में सामने आई सच्चाई 

जांच के दौरान पुलिस ने हंटर लॉलेस नामक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने बताया कि उसे जाचरी ज़ुलॉक नामक युवक ने आपत्तिजनक कंटेंट भेजा था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो जो सच्चाई सामने आई, जिसे सुन सब हैरान रह जाएंगे।

पुलिस ने बच्चों के यौन शोषण मामले में दो आरोपी जाचरी जुलॉक और विलियम डेल जूलोक को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि दोनों समलैंगिक हैं और कपल की तरह साथ रहते थे। दोनों ने जिन दो बच्चों को गोद लिया था, उन्हीं के साथ दुष्कर्म किया।

सोशल मीडिया पर शेयर की अश्लील फोटो

इन दोनों (जाचरी जुलॉक और विलियम डेल) के दोस्तों में से एक ने पुलिस को बताया कि जाचरी ने एक बार स्नैपचैट पर बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वाली फोटो भी शेयर की थी, इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘मैं आज रात अपने बेटे के साथ कुछ गलत करने जा रहा हूं। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों आरोपियों ने स्थानीय पीडोफाइल सेक्स रिंग में अपने दोनों भाईयों के साथ दुष्कर्म के मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker