पुष्पा 2 की कम नहीं हो रही मुश्किलें, कांग्रेस MLC ने दर्ज कराया केस, फिल्म के एक सीन पर मचा बवाल
पुष्पा 2 के रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय पुत्र घायल हो गया था।
कांग्रेस MLC ने की पुलिस में शिकायत
मामले में ताजा जानकारी के अनुसार, कांग्रेस एमएलसी चिंतापंडु नवीन (थीनमार मल्लन्ना के नाम से जाना जाता है) ने फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ राचकोंडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में नवीन ने कहा है कि इस फिल्म में पुलिस अधिकारियों का अपमान करने वाले दृश्य शामिल हैं।
इस सीन पर मचा बवाल
सोमवार को दर्ज की गई शिकायत में फिल्म के कुछ खास दृश्यों का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया है कि पुलिस अधिकारियों को भ्रष्ट दिखाया गया है। इसमें आगे कहा गया है कि फिल्म में एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है जिसमें हीरो एक स्विमिंग पूल में पेशाब करता है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी मौजूद है, जो पुलिस बल का अपमान करने के बराबर है।
मल्लन्ना ने दावा किया है कि इनमें से कुछ दृश्य अपमानजनक हैं और इससे संवैधानिक संगठनों में विश्वास की कमी हो सकती है। एमएलसी ने पुलिस से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कुछ दृश्यों को हटाया जाए और पुष्पा 2 फिल्म के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को भेजा नोटिस
बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक नया नोटिस जारी किया है। मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए बुलाया है। एक्टर की कानूनी टीम को ये नोटिस भेजा गया है।
वहीं, अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर घटना के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं।
अल्लू अर्जुन के घर में फेंके गए थे टमाटर
बता दें कि रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) का सदस्य होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर गमले और कुछ अन्य चीजें तोड़ दी थी। वे भगदड़ में मारी गई महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना की निंदा की है और पुलिस को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंच गए थे। उनमें से एक परिसर की दीवार पर चढ़ गया और अंदर टमाटर फेंकने लगा। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे उतारने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने वहां रखे गमले तोड़ दिए। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारेबाजी भी की और महिला के स्वजन के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता की मांग की।