बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले का एनकाउंटर, मुठभेड़ मे मारी गोली, तीन गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक आरोपी को पैर में गोली मार गिरफ्तार किया। उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है। दूसरी कार में सवार 4 बदमाश फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की नगदी, ज्वेलरी, एक देसी कट्टा, कारतूस, एक कार और लॉकर काटने वाला कटर बरामद हुआ है। दूसरी कार से भागे 4 बदमाशों को पुलिस की टीमें तलाश कर रही हैं।

बैंक चोरी में शामिल सभी 7 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया सोमवार सुबह मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बैंक के लॉकर काटने वाले बदमाश चिनहट इलाके में हैं। कार से अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। इस पर क्राइम टीम पूर्वी और चिनहट पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान 2 कार में 7 संदिग्ध युवक नजर आए। कार रुकवाई तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे। तीनों गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल भिजवाया। उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर चोरी किए गए माल के बारे में पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में ओवरसीज बैंक के चिनहट ब्रांच में चोरी के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। 24 घंटे के भीतर इसका खुलासा किया है। कुल 7 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनमें से 3 गिरफ्तार हैं। 4 बदमाशों की तलाश है। सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान अरविंद कुमार (22) पुत्र चौधरी सिंह निवासी ग्राम सिटकुंडी, पोस्ट- दरियापुर, थाना मोफसिल, जिला मुंगेर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया।

इसके अलावा बलराम कुमार (28) पुत्र बिंदेश्वरी बिंद निवासी ग्राम-पिलदौरी, थाना-सुलतानगंज, जिला-भागलपुर, बिहार और कैलाश बिंद (28) पुत्र पुनीत बिंद निवासी ग्राम-बउअरी, पोस्ट- खेराडोरा, थाना- हवेली सड़कपुर, जिला-मुंगेर, बिहार गिरफ्तार हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मिथुन कुमार पुत्र लुसरु बिंद निवासी ग्राम-जानकीडीह, थाना-टेटराहर, जिला- लखीसराय बिहार, सोबिंद कुमार पुत्र रामानंद बिंद निवासी पुरुषोत्तमपुर, चारगांव, थाना-असरगंज, बिहार, सन्नी दयाल पुत्र स्व.नंदलाल बिंद, निवासी अमालिया, थाना-अमरगंज, जिला-मुंगेर बिहार और विपिन कुमार वर्मा फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 लाख रुपए नगद, 1 किलो 889 ग्राम सोना, 1 किलो 240 ग्राम चांदी बरामद किया गया है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि कुल 7 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker