युवती की हत्या का खुलासा, मौसेरा भाई गिरफ्तार, सगा भाई और मामा फरार

बांदा, बांदा पुलिस ने थाना बबेरु क्षेत्र में मिली एक युवती के शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने घटना में शामिल मृतका के मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। वहीं, मृतका का सगा भाई और मामा अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मामला 18 दिसंबर का है, जब थाना बबेरु क्षेत्र के मुरवल गांव के पास गड़रा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव मिला था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। सघन पूछताछ और सर्विलांस की मदद से पुलिस को इस हत्याकांड के सुराग मिले। गिरफ्तार अभियुक्त शिवप्रताप ने पूछताछ में बताया कि मृतका उसकी मौसेरी बहन थी और उसका एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम संबंध था। इस रिश्ते का परिवार ने विरोध किया, लेकिन युवती नहीं मानी। इसी के चलते 18 दिसंबर की रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गड़रा नदी पुल के नीचे फेंक दिया गया। इस घटना में मृतका का सगा भाई और मामा भी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ जिले में सख्त अभियान चलाया जा रहा है। युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार शिवप्रताप से पूछताछ जारी है, जबकि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।