IND vs AUS: अपनी मीडिया की गलती छुपा भारतीय क्रिकेटरों को नसीहत दे रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहां टीम इंडिया मैदान पर तो कंगारूओं के 11 खिलाड़ियों से लड़ रही है, लेकिन मैदान के बाहर भी टीम इंडिया की परेशानियां कम नहीं हो रही है। टीम का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से विवाद हो रहा है और ये लगातार सामने आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिज ने अब इसके पीछे अलग ही कहानी बताई है। उन्होंने कहा है कि ये माइंड गेम्स हैं।
ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद लगातार कुछ न कुछ टीम इंडिया के साथ हो रहा है। पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से अपने परिवार की फोटो लेने से मना करना और फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कोहली को घेरना। फिर रवींद्र जडेजा की फ्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका इंग्लिश में जवाब न देने को लेकर विवाद खड़ा करना, ये इस तरह की चीजें हैं जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया लगातार कर रही है।
इतना ही नहीं, टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में अभ्यास पिचों को लेकर भी भेदभाव किया गया है। भारत को कम उछाल और गति वाली पिचें अभ्यास के लिए दी गईं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी उछाल और तेजी वाली पिचों पर अभ्यास कराया गया।
‘ये माइंड गेम्स हैं’
चैनल-7 पर बात करते हुए कैटिज ने इन सभी मामलों को माइंड गेम बताया है। उन्होंने इसमें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की गलती नहीं बताई है और भारतीय टीम को ही आडे़ हाथों ले लिया है, “जाहिर तौर पर बीते कुछ दिनों में काफी चीजें हुई हैं जो अच्छी नहीं रही हैं। ये सीरीज की गंभीरता को देखते हुए खेले गए माइंड गेम्स हैं। मीडिया यहां खेल को प्रमोट करने के लिए है। मुझे नहीं पता कि इस समय भारतीय खिलाड़ी क्या सोच रहे हैं। ये उनकी समस्या है।”
कैटिज ने अपने यहां की मीडिया का बचाव करते हुए भारतीय क्रिकेटरों को घेरा है। उनका साफ कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जो कर रहा है वो खेल को प्रमोट करने के लिए कर रहा है और गलती भारतीय खिलाड़ियों की है।
चौथा टेस्ट मैच अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। भारत के लिए ये मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिहाज से अहम है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच है जो परंपरा से जुड़ा हुआ है और इसमें जीत उसकी साख की बात होती है। हालांकि, टीम इंडिया ने अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।