इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 11% की बढ़त

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। यह करीब 11 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई के करीब 376.30 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिसके चलते इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में कुछ नरमी आई है। यह BSE पर फिलहाल 8.89 फीसदी के उछाल के साथ 369.15 रुपये के भाव (India Cements Share Price) पर ट्रेड कर रहा है।

India Cements के शेयरों में क्यों आई तेजी?

दरअसल, देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने हाल ही में इंडिया सीमेंट्स को खरीदा था। अब कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की डील को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब कि कुमार मंगलम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट अब इंडिया सीमेंट में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद सकेगी। इस डील से अल्ट्राटेक को मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी और यह अदाणी ग्रुप को टक्कर दे सकेगी। अदाणी ग्रुप भी सीमेंट सेक्टर में तेजी बढ़ रही है।

इंडिया सीमेंट में कितनी स्टेक खरीदेगी अल्ट्राटेक?

अल्ट्राटेक सीमेंट का प्लान इंडिया सीमेंट्स की 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स, प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरहोल्डर से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10.13 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी। साथ ही, अल्ट्राटेक 26 फीसदी हिस्सेदारी यानी 8.05 करोड़ शेयरों के लिए 390 रुपये के भाव पर ओपन ऑफर लेकर आएगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने 28 जुलाई को 3,954 करोड़ रुपये में इंडिया सीमेंट्स की 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया था। कंपनी ने 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3,142.35 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर का भी घोषणा की थी।

इंडिया सीमेंट के शेयरों का हाल

इंडिया सीमेंट्स के स्टॉक में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। यह 4 जून 2024 को 172.55 रुपये पर था। यहां से सिर्फ दो ही महीने में यह 123 फीसदी से अधिक उछलकर 29 जुलाई 2024 को 385.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। इसने पिछले एक साल 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। इंडिया सीमेंट का मार्केट कैप 11.37 हजार करोड़ रुपये है।

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का हेडक्वॉर्टर चेन्नई में है। यह रेवेन्यू के हिसाब से भारत की 9वीं सबसे बड़ी लिस्टेड सीमेंट कंपनी है। इसकी अगुआई आईसीसी और बीसीसीआई के चेयरमैन रह चुके एन. श्रीनिवासन करते हैं। पिछली कुछ तिमाहियों से इंडिया सीमेंट्स के नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker