कोहरे ने फिर बढ़ाई रेलवे की टेंशन, कई ट्रेनें चल रही हैं लेट, देखें पूरी लिस्ट

 राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरे के कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई लोकल ट्रेनें 30 मिनट से लेकर सवा घंटे तक विलंब से चल रही हैं।

वहीं, मथुरा-नई दिल्ली मेमू बुलंदशहर-तिलकब्रिज विशेष लगभग सवा घंटे, पानीपत-नई दिल्ली विशेष, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन सहित कई ट्रेनें आधे घंटे की देरी से चल रही हैं। इससे दैनिक यात्रियों को अपने कार्यालय पहुंचने में परेशानी हो रही है। लंबी दूरी की भी कई ट्रेनें लेट हैं।

देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

बेंगलुरु-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-सवा छह घंटे

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219)- साढ़े तीन घंटे

पुरी-योगऋषि उत्कल एक्सप्रेस-तीन घंटे

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे

आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-दो घंटे

दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष (02394)-3.55 घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष (05220)- ढाई घंटे

हजरत निजामुद्दीन-इंदौर विशेष (12649) – 1.24 घंटे

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker