पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, दो AK-47 हुए बरामद

विगत 20 दिसंबर को पंजाब के जिला गुरुदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को यहां मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। 

तीनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। तीनों मृृतक आतंकी गुरुदासपुर के ही रहने वाले हैं। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोली से दो सिपाही घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया कराया है।

सोमवार को सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड के बाहर एसपी अविनाश पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

एसपी अविनाश पांडेय ने दी जानकारी

एसपी ने बताया, कि प्रात: करीब चार बजे पूरनपुर में खमरिया तिराहा पर तैनात पिकेट के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक उधर से गुजरने वाले हैं। दूसरी ओर पंजाब की पुलिस को पता चला था कि गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकी पीलीभीत जिले में पहुंच गए हैं। पंजाब पुलिस पहले से ही यहां आकर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर खमरिया तिराहे से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पर आतंकियों ने अपनी बाइक तेज गति से दौड़ा दी।

नहर की पटरी की तरफ भागे आतंकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवार पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर हरदोई ब्रांच के पुराने पुल से होकर नहर पटरी की तरफ भागने लगे। इसी बीच एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। गुरुदासपुर जिले की पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंची। अपने को घिरता देखकर आतंकी फायरिंग करने लगे।

मुठभेड़ में दो सिपाही भी हुए घायल

आतंकियों की गोली से एसओजी के सिपाही शहनवाज व माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित कुमार घायल हो गए। इसी बीच पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आतंकी घायल हो गए। घायल आतंकियों के कब्जे से दो एके 47, दो विदेशी पिस्टल और बाइक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। तीनों आतंकियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। मामले की सूचना पाकर सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंच गए। उन्होंने तीनों आतंकियों को मृत घोषित कर दिया। 

एसपी ने बताया तीनों आतंकियों की पहचान

एसपी अविनाश पांडेय के अनुसार मृतक आतंकियों के प्राप्त दस्तावेजों से उनकी पहचान की गई। उनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंदर सिंह व जसनप्रीत सिंह हैं। ये तीनों गुरुदासपुर जिले के ही रहने वाले थे। बरामद बाइक को एक दिन पहले ही पूरनपुर से चोरी किया गया था। इससे स्पष्ट होता है कि तीनों आतंकी इससे पहले ही पंजाब से यहां आकर कहीं छिप चुके थे।

एसपी ने बताया कि विभिन्न पहलुओं के बारे में गहनता से छानबीन की जा रही है। आतंकियों की गोली से घायल दोनों सिपाहियों का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker