बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय राठी की हो सकती है वापसी, पढ़ें पूरी खबर…

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस सीजन 18 में जमकर धूम मच रही है। शो तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिन से घर में कुछ उथल-पुथल मची हुई है। मामला अविनाश के श्रुतिका को नया टाइम गॉड बनाने से शुरू होता है जहां बिग बॉस उन्हें एक रैंकिंग लिस्ट में कंटेस्टेंट को घर में अपने योगदान के हिसाब से पोजीशन देने को कहते हैं। इस दौरान वो को रैंक में नीचे कर देती हैं। इसके बाद सदस्यों के वोट के आधार पर वो घर से बेघर हो जाते हैं।
इस एलिमिनेशन से हर कोई शॉक्ड हो जाता है। सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी। हालांकि इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है तो उस लिहाज से दिग्विजय का वापसी को लेकर भी एक अपडेट सामने आ गया जिसे सलमान खान खुद करवाने वाले हैं।
दिग्विजय राठी का इमोशनल वीडियो आया सामने
बीते दिनों देखा गया कैसे बिग बॉस से स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) का घर से अचानक ही पत्ता कट हो जाता है। दिग्विजय के जाने से उनके फैंस काफी नाराज और दुखी भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स के गेम प्लान पर सवाल उठा रहे थे। इस बीच दिग्विजय का एक वीडियो भी सामने आया जहां वो घरवालों को अलविदा कहते दिख रहे थे।
मगर यहां पर गेम में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लग रहा है कि फैंस की डिमांड पर मेकर्स ने राठी को शो में वापस बुलाने की स्ट्रेटजी बना रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका कोई प्रोमो सामने नहीं आया है लेकिन, यह बात सच है कि दिग्विजय राठी शो में दोबारा आ जाएंगे।
सलमान कराएंगे दिग्विजय की घर में वापसी
लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया था कि दिग्विजय राठी के जाने से शो में हर कोई निराश और उदास हो जाता है। इसके बाद वीकेंड के वार पर दिग्विजय सलमान खान के साथ मंच पर नजर आते हैं। सलमान इस दौरान श्रुतिका की जमकर क्लास लगाते हैं। होस्ट दिग्विजय से पूछते हैं कि आप बॉटम 6 में कैसे आए, तभी वह नम आंखों से कहते हैं कि लोग बदल जाते हैं।
इसके बाद सलमान श्रुतिका और चूम से पूछते हैं कि उन्होंने दिग्विजय को एविक्ट होने से क्यों नहीं बचाया। इसके बाद बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक पेज ने बताया कि भाईजान ने घरवालों से राठी की वापसी को लेकर वोटिंग कराई जिसमें 7 कंटेस्टेंट ने हां में जवाब दिया जबकि 6 लोगों ने इंकार कर दिया। हालांकि अभी तक इसका कोई प्रोमो सामने नहीं आया है।
कब होगा बिग बॉस 18 का फिनाले?
इसके साथ ही बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर भी रोज कुछ न कुछ खबरें आ रही हैं। फिनाले की फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार फिनाले जनवरी में होगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि टॉप 3 में कौन अपनी जगह बना पाता है और कौन फिनाले से पहले ही बेघर हो जाता है।