बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन पुष्पा 2 ने मचाई तबाही, जाने अब तक कितनी की कमाई

तेलुगु एक्शन ड्रामा पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) अपने टाइटल की तरह ही दुनियाभर में रूल कर रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का एक डायलॉग है, नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी है पुष्पा… और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जमकर नोट छाप रही है।

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2 मात्र 16 दिन के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हिंदी में यह फिल्म बस शाह रुख खान की जवान का सिंहासन हिलाने ही वाली है। साउथ से ज्याद मूवी ने हिंदी में कमाया है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड कारोबार भी आसमान छू रहा है। यह दुनियाभर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूएस जैसे देशों में रिलीज किया गया। इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर इतिहास रच दिया था और अब यह एक और रिकॉर्ड तोड़ने की ओर कदम बढ़ा रही है।

पुष्पा 2 ने 16 दिन के अंदर टॉप 3 हाइएस्ट ग्रॉसिंग में तीसरे पायदान पर काबिज आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है और 1500 करोड़ से ऊपर कमाई कर डाली है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, फिल्म ने 16वें दिन 23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1600 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने आरआरआर को पछाड़ दिया है, जिसने 1250 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी पुष्पा 2?

पुष्पा 2 के आंकड़े देख लगता है कि मूवी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ेगी। बाहुबली ने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 1742 करोड़ रुपये किया था जबकि दंगल ने 2024 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 16 दिन में 1600 करोड़ के पार कमाने वाली पुष्पा 2 को देख लगता है कि यह दंगल और बाहुबली 2 को पीछे कर सकती है। 

मालूम हो कि इस फिल्म ने हिंदी में 1000 करोड़ रुपये के पार कमा लिया है और यह हिंदी में हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म जवान को पछाड़ने के बस एक कदम दूर है। हिंदी में फिल्म की कमाई 632 करोड़ रुपये हैं, जबकि जवान की 643 करोड़ हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker