MP के जबलपुर में शराब के नशे में नाबालिग छात्रा का वीडियो वायरल, पढ़ें पूरी खबर…

मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर स्थित सीएम राइस स्कूल सिगौद में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्रा शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर घूम रही है। कुछ ही देर बाद छात्रा ने शराब पीकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। छात्रा के साथ मौजूद उसके साथियों ने जब उसे पकड़ा तो वह और नाराज हो गई। नाबालिग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा दसवीं क्लास में पढ़ती है।

परिवार वाले अब यह पता लगाने में जुटे हुए है कि लड़की को किसने शराब पिलाई है। स्कूल ड्रेस में छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद अब यह चर्चा हो रही है कि क्या स्कूल में टीचर और घर में परिवार वाले बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस तरह की हरकत से अन्य छात्र-छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ता है। छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि शासन द्वारा चलाई जा रही सीएम राइज योजना को प्रदेश में सबसे बेहतर शिक्षा केंद्र क्या ऐसे बनाया जाएगा। साथ ही इसने शासन के खोखले दावों की पोल खोलने का काम किया है।

वीडियो सामने आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिंगोद हायर सेकेंडरी स्कूल को लगभग एक साल पहले सीएम राइज स्कूल की मान्यता मिली है। दावा किया जा रहा था कि सीएम राइज स्कूल में प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जाएगी, पर सड़क पर बहकते छात्रा के कदम कुछ और ही कहनी बयां कर रहे हैं। इससे सीएम राइज स्कूल में तैनात शैक्षिक-शिक्षिकाओं द्वारा दिए जा रहे ज्ञान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह भी है कि नाबालिग छात्रा के पास अखिर शराब कैसे पहुंची। इधर मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker