उत्तराखंड के निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म

मुखानी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। आरोपित कौन है। पुलिस इसका पता लगा रही है। बच्ची का पिता घर से फरार बताया जा रहा है।

थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति का परिवार क्षेत्र में रहता है। जिसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बुधवार को परिवार की बड़ी बेटी ने मां को पेट में दर्द की शिकायत की। इस पर मां उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची।

खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्‍तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्‍म का ठिकाना

मां की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज

जांच में बच्ची के प्रसव पीड़ा की बात सामने आई। महिला वार्ड में भर्ती करने पर बच्ची को सामान्य प्रसव हुआ। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध पोक्सो और दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने अनुसार छात्रा निजी स्कूल में कक्षा नौ वीं की छात्रा है। महिला का पति शराब का आदि है। महिला घरों में काम करके अपने बच्चों को पढ़ा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

स्मैक के साथ पैडलर गिरफ्तार, तस्कर की तलाश

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टनगर पुलिस ने स्मैक के संग एक स्मैक पैडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तस्कर की तलाश कर कर रही है। टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि सोमवार को वह कांस्टेबल जगदीश भंडारी व धीरेंद्र अधिकारी के साथ गश्त पर थे। लक्ष्मी टाकेज के पास सड़क किनारे खड़ा युवक पुलिस को देखकर दौड़ने लगा। शक होने पर उसे पकड़ लिया।

युवक के पास से 10.60 ग्राम स्मैक बरामद

तलाशी लेने पर युवक के पास से 10.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास निवासी अरशद बताया। कहा कि वह स्मैक बनभूलपुरा में रहने वाले मिकी वारसी से लेकर आया था। चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि आरोपित को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मिकी की तलाश की जा रही है।

जमीन दिलाने के नाम पर आर्मी के जवान से 22.50 लाख की धोखाधड़ी

हल्द्वानी: जमीन दिलाने के नाम पर आर्मी के जवान से 22.50 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर पर प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने जमीन के रुपये लेने के चार साल तक रजिस्ट्री नहीं की।

लंबे समय से टालमटोल की जा रही है। नैनीताल के ग्राम बड़ौन निवासी किशन सिंह चिलवाल ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर में आर्मी में तैनात हैं। वर्ष 2020 में ग्राम हरिपुर कुंवर आनंदपुर हल्द्वानी निवासी जीवन सिंह पडियार से उनकी मुलाकात हुई। जीवन ने खुद को प्रापर्टी डीलर बताया और कई बीघा जमीन दिखाई। तब जीवन ने बताया कि वह बेचने का काम करता है। जो जमीन दिलाई गई उसे अपनी बताया।

विश्वास में आकर उन्होंने जमीन का सौदा 22.50 लाख रुपये में कर लिया। वर्ष 2020 में उन्होंने प्रापर्टी डीलर को पूरे रुपये दे दिए, लेकिन प्रापर्टी डीलर ने आज तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। पहले कोरोना काल होने के नाम पर टाला और बाद में फोन उठाना भी कम कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में पहुंचकर की थी। कोतवाल उमेश कुमार यादव ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर प्रापर्टी डीलर के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर ली है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker