केदारनाथ धाम: भुकुंट भैरवनाथ मंदिर परिसर में मूर्तियों से छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
केदारनाथ धाम में भुकुंट भैरवनाथ मंदिर परिसर में मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है। भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक शख्स मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते और मंदिर प्रांगण में जूते पहनकर घूमता नजर आ रहा है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। संबंधित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम केदारनाथ रवाना कर दी है।
बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम सहित चारों धामों के कपाट शाीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।