अतुल सुभाष की मौत मामले में नया मोड़, छोटे भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

समस्तीपुर के पूसा रोड निवासी एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। अतुल सुभाष के छोटे भाई ने एक गंभीर आरोप लगाए हैं जिससे की यह केस प्रभावित हो सकता है। अतुल के छोटे भाई विकास मोदी ने कहा कि साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है। मृत्यु पूर्व लिखित दस्तावेज से छेड़छाड़ की जा रही है।

दस्तावेज में अतुल द्वारा अंकित सामग्री हैक हो गई है। अतुल सुभाष के भाई ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर बात है। इसपर पुलिस अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है।

पुलिस के कब्जे में मोबाइल-लैपटॉप फिर भी दस्तावेज से छेड़छाड़ कैसे

अतुल की मृत्यु के बाद नौ दिसंबर को विकास मोदी ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहां की पुलिस ने अतुल सुभाष की मोबाइल एवं लैपटाप अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया था। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब अतुल का मोबाइल और लैपटाप पुलिस की कस्टडी में है तो फिर उसमें अंकित दस्तावेज से छेड़छाड़ कैसे हो रही है। यह साइबर क्राइम का मामला है।

बेंगलुरु की पुलिस ने विकास मोदी को मैसेज के माध्यम से तस्वीर एवं हस्तलिखित हैंड रिटेन डाक्यूमेंट तलब किया। विकास मोदी ने बताया कि बेंगलुरु की पुलिस ने उनको मैसेज किया था।

मैसेज में पुलिस ने विकास मोदी को अतुल सुभाष मोदी एवं निकिता सिंघानिया के विवाह से संबंधित फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को कहा था। साथ ही अतुल द्वारा हाथ से लिखे गए डाक्यूमेंट की भी मांग की थी। जिससे उसके लिखावट का मिलान किया जा सके। पुलिस द्वारा मांगे गए दोनों सामग्री मैसेज के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है।

बेंगलुरु पुलिस से भाई के पुत्र की बरामदगी का आग्रह

अतुल सुभाष मोदी के भाई विकास मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु के पुलिस इंस्पेक्टर से मोबाइल पर बात की। पुलिस इंस्पेक्टर से बात करते हुए उसने कहा कि निकिता सिंघानिया उसकी मां निशा सिंघानिया एवं भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जिसकी तस्वीर मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक हो गई है लेकिन चार वर्षीय अबोध व्योम मोदी का कोई अता पता नहीं मिल रहा है। वह कहां है, किस स्थिति में है या उसके साथ भी कोई अनहोनी हो गई। इसको लेकर पूरा परिवार चिंतित है।

जब व्योम के मां, नानी एवं मामा को पुलिस ने गिरफ्तार किया तब बच्चे को लेकर उन लोगों से पूछताछ की गई होगी। सवाल के जवाब में पुलिस इंस्पेक्टर ने विकास को बताया कि बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस सक्रिय है। चौथे आरोपी सुशील सिंघानिया की गिरफ्तारी को लेकर उसके सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

अतुल सुभाष की मौत मामले में अब क्या हो रहा?

  • पवन मोदी ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मानवाधिकार आयोग को ईमेल भेज कर अपने पोते व्योम मोदी के सुरक्षित उनके पास कस्टडी दिलाने का आग्रह किया है।
  • अतुल सुभाष की पत्नी से लगातार पूछताछ जारी है, वह पुलिस के सामने खुद का बचाव करने की कोशिश में लगी है
  • ईमेल में अतुल सुभाष सुसाइड कांड के कारण एवं उसके द्वारा मृत्यु पूर्व लिखित दस्तावेज की भी चर्चा की गई है।
  • अतुल सुभाष की मां अंजू मोदी की सेहत अपने जवान बेटे के गम में गिरती जा रही है। डाक्टर की सलाह के अनुसार उन्हें आवश्यक दवा दी जा रही है।
  • सोमवार को बहुत अनुनय विनय के साथ पवन मोदी ने अपनी हाथ से अंजू को थोड़ा सा आहार खिलाया।
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुमिरन सिंह पूसारोड में पवन मोदी के आवास पर आ कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
  • अतुल सुभाष ने वैनी गंगापुर के गोल्डेन पब्लिक स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी।
  • सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य राकेश वर्मा के नेतृत्व में अतुल के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker