गुरुग्राम में करण औजला का कॉन्सर्ट आज, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, पढ़ें पूरी एडवाइजरी

हरियाणा के गुरुग्राम में पंजाबी सिंगर करण औजला का 17 और 19 दिसंबर को कॉन्सर्ट होने वाला है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कॉन्सर्ट की वजह से लोगों को जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि जाम से बचने के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल करें और कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों को कहां पार्किग मिलेगी।
इन रास्तों का इस्तेमाल करें
गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी में कहा, ‘आप सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि 17 और 19 दिसंबर को एरिया मॉल में पंजाबी गायक (Karan Aujla) का प्रोग्राम होने के कारण काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिस कारण समय 02 PM से मध्य रात्रि तक इन दोनो दिन में जाम की स्थिती से बचने के लिए सुभाष चौक से सोहना की ओर जाते समय वाहन चालक सर्विस रोड का प्रयोग ना करके मेन रोड़ का प्रयोग करें, तथा नीचे सर्विस रोड से वाटिका चौक से बादशापुर होते हुए प्रोग्राम में आने वाले आगंतुकों (गेस्ट) के लिए पार्किंग JMD 1 , 2 व SOHO में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।’
एडवाइजरी में कहा गया है, ‘इसके अलावा दिल्ली/गुरुग्राम की ओर से आने वाले आगंतुक घामडोज टोल से U टर्न सर्विस रोड का प्रयोग करके एरिया मॉल में प्रोग्राम के लिए दी हुई पार्किंग (1) Toyota Yard, (2) Mahira Homes, (3) Power House में ही अपने वाहनों को खड़ा करे। उपरोक्त पार्किंग के अलावा वाहनों को खड़ा करने के लिए आगे कोई पार्किंग नहीं है। वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करने दिया जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सोहना से गुरुग्राम जाने वाले वाहनों चालक घामडोज टोल से गुरुग्राम जाते समय सर्विस रोड का प्रयोग न करके मेन रोड का ही इस्तेमाल करे।’
ऐसे वाहनों को गुरुग्राम में नहीं मिलेगी एंट्री
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि ग्रैप-4 लागू होने की वजह से शहर में दिल्ली क्षेत्र में जरूरी सेवाओं वाले वाहनों को छोड़कर सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एस-3 पेट्रोल व्हीकल, बीएस-4 डीजल व्हीकल LMV (चार पहिया) और दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 और उससे नीचे के डीजल से चलने वाले MGV और HGV वाहनों का दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा EVS/CNG/BS-6 डीजल व जरूरी सेवाओं वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली से बाहर पंजीकृत LCV (Light Commercial Vehicle) का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। यात्री अपने वाहन को लेकर चलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि क्या आपका वाहन उपरोक्त वाहनों की श्रेणी में आता है या नहीं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नोटिस हुआ था जारी
पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पंजाबी गायक करण औजला को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर न लाने की चेतावनी दी गई है। नोटिस में गायक को शराब, नशीली दवाओं को बढ़ावा देने वाले या हिंसा का महिमामंडन करने वाले गीत गाने से भी मना किया गया है।