भारतीय सेना को मिले 456 नए सैन्य अफसर, नेपाल के आर्मी चीफ जनरल अशोक ने ली परेड की सलामी
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के साथ ही शनिवार को भारतीय सेना को 456 नव सैन्य अफसर मिले। अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में 491 ऑफिसर कैडेट पासआउट हुए। पासआउट होने वाले आफिसर कैडेट में 456 भारतीय सेना को हिस्सा बने, जबकि 35 विदेश कैडेट भी पासआउट हुए।
जतिन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर
नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली। प्रशिक्षण के दौरान ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर जतिन कुमार को प्रदान की गई।
प्रथम सिंह को गोल्ड मेडल, जतिन कुमार को सिल्वर मेडल, चिराग यादव को सिल्वर मेडल (टीजीसी), महिपाल सिंह को सिल्वर मेडल(टीईएस) और मयंक ध्यानी को ब्रांज मेडल दिया गया। प्रबीन पांडेय को बांग्लादेश मेडल से सम्मानित किया गया।
आज सुबह सात बजे से यातायात डायवर्ट
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के चलते शनिवार को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्ट रहा। इस दौरान शहर में कुछ केंद्रों पर प्रतियोगी परीक्षा भी होनी थी।
एसएसपी अजय सिंह ने सभी बैरियर प्वाइंट्स पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सहायता करने के निर्देश दिए थे। कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी को कोई समस्या पेश आती है तो वह 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
यह रहा डायवर्ट प्लान
- आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं गया और आइएमए की तरफ जीरो जोन रहा।
- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा गया।
- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाइपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा गया।
- शेष परिस्थिति में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आइएमए के अंदर से रांघडवाला की ओर भेजा गया।
- सेलाकुंई व भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा गया।
- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाइपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा गया।