सास से विवाद के बाद महिला ने एक साल के बेटे को पानी में टंकी में डुबोकर उतारा मौत के घाट

पुरानी कहावत है कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती। मगर महाराष्ट्र में एक मां ने इस कहावत को झुठला दिया। आरोप है कि यहां के ठाणे जिले में एक महिला ने सास से विवाद के बाद एक साल के बेटे को पानी में टंकी में डुबोकर मार डाला। बताया जाता है कि उसका बेटा किसी जन्मजात बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार को शाहपुर तालुका के वासिंद के पास कसाने गांव में हुई। बाद में पडघा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे का पिता पास के एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। दोनों की 2022 में शादी हुई थी।

पडघा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल दंपति के बेटे का जन्म हुआ था जिसे कोई जन्मजात बीमारी थी। उसका इलाज मुंबई के वाडिया अस्पताल में कराया जा रहा था। महिला और उसकी सास के बीच बच्चे की देखभाल और स्वास्थ्य को लेकर अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को बच्चे की दादी ने उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उसे अपने साथ अपनी बेटी के यहां टिटवाला ले जाने का निर्णय लिया। अधिकारी ने बताया कि बच्चे को वहां बुखार हो गया और उसकी दादी उसे मंगलवार देर रात कसाने वापस ले आईं। उन्होंने बताया कि बाद में बच्चे की मां और दादी के बीच उसकी तबीयत को लेकर जबरदस्त बहस हुई।

मां और पत्नी के बीच झगड़ को शांत करने का प्रयास करने के बाद बच्चे का पिता रात में अपनी ड्यूटी करने चला गया। बुधवार की सुबह जब वह लौटा तो सोने से पहले अपने बेटे के साथ थोड़ी देर खेला। अधिकारी ने बताया कि पति के सोने के दौरान बच्चे की मां ने कथित तौर पर उसे घर की पहली मंजिल पर स्थित पानी की टंकी में डुबो दिया। सोकर उठने पर जब उसे अपना बेटा नहीं नजर आया तो उसने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी खोज शुरू की। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता हो गया है।

महिला के पति को शक हुआ और उसने उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला ने कबूल किया कि उसने अपने बच्चे को मार दिया है। इसके बाद व्यक्ति ने पडघा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक बाला कुंभार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या तथा अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker