राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की विकास कार्यों की समीक्षा, तीन घंटे चली बैठक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिले में चल रहे तमाम विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा की। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें जिले के अधिकारियों से उन्होंने विस्तारपूर्वक मंथन किया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, जिला अधिकारी (डीएम), सांसद के प्रतिनिधि, और विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। राज्यपाल ने समीक्षा के दौरान विकास कार्यों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समय पर पूरा करें।
गुणवत्ता पर विशेष निर्माण और विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। जनता से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। राज्यपाल ने कई योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया और विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके।