IND vs AUS: टीम इंडिया हारने के बाद भी एडिलेड में रुककर क्या कर रही है? हो गया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इसी के साथ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों को तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेलना है। इसके लिए दोनों टीमों को रवाना हो जाना चाहिए था, लेकिन टीम इंडिया अभी तक एडिलेड में ही है।
ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाने वाला मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा जो 18 तक चलेगा। इसे ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है जिसे पिछले दौर पर टीम इंडिया भेदने में सफल रही थी। इस बार भी टीम इंडिया यही कोशिश में होगी और इस मैच को जीत एक बार फिर सीरीज में आगे होना चाहेगी।
टीम इंडिया करेगी अभ्यास
देखा जाए तो आज एडिलेड टेस्ट मैच का चौथा दिन होता और दोनों टीमें मैदान पर मुकाबला कर रही होतीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन मैदान मार लिया। टीम इंडिया इस मैच में पूरी तरह से कमजोर दिखी और इसलिए उसने अपनी कमियों पर काम करने का विचार किया है। मैच के जल्दी खत्म होने के कारण जो समय भारत के पास है वो उसे बर्बाद नहीं करना चाहता और इसलिए अभी एडिलेड में रुक कर ही टीम इंडिया अभ्यास करेगी। बीसीसीआई के मुताबिक, टीम इंडिया कल एडिलेड ओवल में सुबह 10 बजे से अभ्यास करेगी।
टीम इंडिया अपनी कमियों पर काम कर पूरी तैयारी के साथ ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी जहां एक बार फिर उसकी कोशिश ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने की होगी। टीम इंडिया के ब्रिस्बेन जाने की तैयारी एडिलेड टेस्ट मैच पांच दिन चलने के लिहाज से की गई होगी और संभवतः इसी कारण अभी तक भारतीय टीम एडिलेड में ही है।
सुनील गावस्कर ने भी कही खास बात
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया को आराम न करने का सलाह दी है और कहा है कि टीम के खिलाड़ियों को होटल के कमरों में नहीं बैठना चाहिए बल्कि अभ्यास करना चाहिए। गावस्कर ने दूसरा टेस्ट मैच गंवाने के बाद कहा, “आप बाकी सीरीज को तीन मैचों की सीरीज के तौर पर देंखे। भूल जाएं की आप पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अगले कुछ दिन ये इंडियन टीम जमकर अभ्यास करे। ये बेहद जरूरी है। आप अपने होटल के कमरों में नहीं बैठ सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं।”
पूर्व कप्तान ने कहा, “आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं है। आप एक सेशन में अभ्यास कर सकते हैं जिसमें आप चाहें, लेकिन दिन बर्बाद मत करिए। आप यहां टेस्ट मैच खेलते अगर टेस्ट मैच पांच दिन चलता तो।”