बांग्लादेश में चिन्मय दास समेत सैकड़ों हिंदुओं के खिलाफ FIR दर्ज

बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले हिंदुओं और मंदिरों पर हमला होने के बाद अब वहां की सरकार उन्हें परेशान करने पर तुल गई है। बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू पुजारी चिन्मय दास समेत सैकड़ों हिंदुओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये कदम ऐसे समय पर आया है, जब आज भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले हैं। मिसरी हिंदुओं पर हमले का ही मुद्दा उठाने वाले हैं।

चिन्मय दास और अनुयायियों पर केस दर्ज

ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, चटगांव में कोर्ट परिसर में पुलिस और हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के अनुयायियों के बीच झड़प को लेकर रविवार को मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हिंदू नेता को मुख्य आरोपी बनाया गया है, साथ ही 164 पहचाने गए व्यक्तियों और 400 से 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये आरोप लगे

यह शिकायत व्यवसायी और हिफाजत-ए-इस्लाम बांग्लादेश के कार्यकर्ता इनामुल हक ने चटगांव मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी की अदालत में दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में हक ने आरोप लगाया है कि 26 नवंबर को कोर्ट में अपना काम पूरा करने के बाद घर लौटते समय चिन्मय कृष्ण दास के अनुयायियों ने उन पर हमला किया।

कुर्ता टोपी पहनने पर निशाना बनाने का आरोप

व्यवसायी ने दावा किया कि उन्हें ‘पंजाबी’, कुर्ता और टोपी पहनने के कारण निशाना बनाया गया, जिससे उनके दाहिने हाथ और सिर में चोट लग गई।

विदेश सचिव के दौरे से पहले किया केस

बता दें कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को बांग्लादेश का एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

यूनुस से कर सकते हैं मुलाकात

बता दें कि मिसरी 12 घंटे की यात्रा के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं। अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ करने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker