संदिग्ध परिस्थितियों में 5 दिन से लापता युवक,दोस्त की शादी के लिए लखनऊ रवाना हुआ था

बांदा, डिग्गी चौराहा इलाके के 22 वर्षीय दीपेंद्र गुप्ता का रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। 2 दिसंबर को दीपेंद्र अपने दोस्तों मोहित सिंह और अर्जुन सिंह के साथ लखनऊ में एक दोस्त की शादी में शामिल होने निकला था। लेकिन 3 दिसंबर को मोहित और अर्जुन तो वापस लौट आए, जबकि दीपेंद्र नहीं लौटा।

दोस्तों ने परिवार को बताया कि दीपेंद्र लखनऊ में रुक गया है और खुद आ जाएगा। हालांकि, 4 दिसंबर की रात दीपेंद्र ने घर फोन कर कहा, ष्मैं दोस्तों के चक्कर में फंस गया हूं,ष् इसके बाद फोन कट गया और स्विच ऑफ हो गया। तब से उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। दीपेंद्र के लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया।

परिजनों ने दोस्तों के आचरण पर शक जताते हुए किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ही उनके बेटे का सुराग लगा सकती है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों की अपील है कि दीपेंद्र को जल्द से जल्द खोजा जाए। वहीं, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker