छत्तसीगढ़ में पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहने पर छात्र ने टीचर पर चाकू से किया हमला

छत्तसीगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टीचर ने 11वीं कक्षा के छात्र को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा तो इससे छात्र इतना भड़क गया कि उसने टीचर को ही चाकू से गोद डाला। घटना धामतरी जिले की है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। हथियार भी उसी के पास मौजूद है। बताया जा रहा है कि छात्र ने एक नहीं बल्कि दो टीचरों पर हमला किया था। इनमें से एक की पहचान 35 साल के जुनैद अहमद के तौर पर हुई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद के सिर, गले पीठ पर कई बार चाकू से वार के निशान है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक छात्र हाल ही में एक स्कूल से मिड सेशन ट्रांसफर लेकर इस स्कूल में आया था। हालांकि इसके पीछे की वजह भी सामने नहीं आई है। इस स्कूल में आकर भी वह पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहा था। उधर शिक्ष भी लगातार उसे मेहनत करने के लिए कहते लेकिन आरोपी छात्र पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी खास तौर से अहम से नाराज था। उन्होंने उसे स्कूल में मोबाइल लाने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा अहमद उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए और रोज स्कूल ने के लिए भी कहते रहते थे। आरोपी छात्र ने अपने किसी भी क्लासमेट से अपने गुस्से के बारे में बात नहीं की, लेकिन अहमद ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक था कि छात्र उन पर हमला करने का मौका तलाश रहा था। उन्होंने उसे चार-पांच दिनों तक अपने घर के आसपास घूमते हुए भी देखा था।

गुरुवार को छात्र अपने बैग में एक चाकू छिपाकर स्कूल आया था। क्लास खत्म होने के बाद जैसे ही शिक्षक और छात्र बस में चढ़ने लगे आरोपी ने बैग से चाकू निकाला और अहमद पर पीछे से वार कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इतने में कुलप्रीत नाम का एक अन्य शिक्षक अहमद की मदद के लिए पहुंचे लेकिन आरोपी ने घूमकर उन्हें भी चाकू घोंप दिया। एक गवाह ने पुलिस को बताया कि कुलप्रीत आरोपी से पीछे हटने के लिए कहते रहे लेकिन छात्र अहमद पर वार करता रहा। इसके बाद दोनों शिक्षकों को वहीं छोड़ आरोपी छात्र फरार हो गया।

वहीं दोनों शिक्षकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुलप्रित सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन अहमद की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छात्र की तलाश की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker