नैनीताल पहुंची पर्यटकों की इतनी भीड़, कारोबारियों के चेहरे खिले

सरोवर नगरी में इस वीकेंडड पर्यटन कारोबार चल पड़ा। शहर में करीब हल्द्वानी, भवाली व कालाढूंगी रोड से करीब डेढ़ हजार पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई। पर्यटकों की आमद से पर्यटन स्थलों में पूरे दिन चहलपहल बनी रही। पर्यटक वाहनों से माल रोड पर जाम की स्थिति भी बनी। पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में मशक्कत करनी पड़ी।

शुक्रवार सुबह से पर्यटन वाहनों की आमद शुरू हो गई थी, जो दोपहर में तेज हो गई। जिससे माल रोड सहित अन्य सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। शहर के हिमालय दर्शन, पंत पार्क, भोटिया व तिब्बती बाजार, स्नोव्यू, टांकी बेंड, वाटरफाल, चिड़ियाघर, केव गार्डन, रोप-वे में पूरे दिन पर्यटकों की चहलपहल रही।

नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता

खुशनुमा मौसम के बीच झील में नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहा। माल रोड में लेक ब्रिज चुंगी संचालक के अनुसार करीब पांच सौ वाहनों की एंट्री हुई। सुविधायुक्त होटलों में 70-80 प्रतिशत तक कमरों की बुकिंग हुई।

शहर में पर्यटकों की वीकेंड पर आमद शुरू हो चुकी है। उम्मीद है यह सिलसिला शनिवार व रविवार तक जारी रहेगा। शुक्रवार को करीब पांच हजार पर्यटकों के आने का अनुमान है। क्रिसमस व नए साल पर बंपर कारोबार की उम्मीद है।- रुचिर साह, पीआरओ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

हर हफ्ते होगी भीमताल झील की सफाई

भीमताल झील में फैली अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने को लेकर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। जहां पर मुख्य अभियंता ने भीमताल झील में गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाई करने का निर्देश दिया। नियमों का पालन नहीं करने वाले स्थानीय लोग, नाव चालक एवं सिंचाई विभाग के कर्मियों पर भी जुर्माना लगाने को कहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker