डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के देश के गवर्नर, कनाडा और मेक्सिको की प्रशंसा की
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनके ही देश का एक गवर्नर भड़क उठा है। यह गवर्नर हैं कैलिफोर्निया के गेविन न्यूजॉम। बता दें कि गेविन डेमोक्रेटिक नेता हैं ऐसे में रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके मतभेद होने की आशंकाएं रहेंगी। गेविन ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर टैक्स बढ़ाने के फैसले को धोखा बताया है। गेविन ओटे मेसा ईस्ट पोर्ट पर बॉर्डर क्रॉसिंग पर पहुंचे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर 2027 तक सीमा पार करने के मामले खत्म हो जाएंगे।
गेविन न्यूजॉम ने कहाकि टैक्स में 25 फीसदी इजाफा, अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा इजाफा है। उन्होंने तर्क दिया कि टैक्स में यह इजाफा कैलिफोर्निया के उपभोक्ताओं, छोटे व्यापार और किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला है। लोगों को संबोधित करते हुए गेविन ने कहाकि एक सेकंड के लिए भी मत सोचना कि यह आपके ऊपर असर नहीं डालेगा। उन्होंने कहाकि इस टैक्स का 90 फीसदी हमारी आर्थिक चेन को प्रभावित करेगा। इसका मतलब यह होगा कि निचले तबके के मजदूरों पर असर पड़ेगा।
इसके साथ ही कैलिफोर्निया के गवर्नर ने मेक्सिको के साथ व्यापार पर भी जोर डाला है। उन्होंने कहाकि बिना इस इलाके में अच्छी सफलता के अमेरिका की आर्थिक उन्नति मुश्किल होगी। आगे उन्होंने खेतों में काम करने वाले मजदूरों पर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव की बात की। इसके साथ ही गेविन ने कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड की मदद से सीमा सुरक्षा को बढ़ाने की योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहाकि पूरा फोकस नशीली दवा फेन्टानिल और अवैध हथियारों के फ्लो को रोकने पर होगा। गौरतलब है कि हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कैलिफोनिया में हर रोज करीब दो लाख प्रवासी सीमा पार करते हैं।